: MP में कांग्रेस नेता का कत्ल: धारदार हथियार से हत्यारों ने की हत्या, कमरे में मिला लहूलुहान शव, पुलिस के हाथ लगे ये सुराग
सागर। बांद्री थाने के सगोनी गांव में 62 वर्षीय पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. टीम ने साक्ष्य एकत्र कर डॉग स्क्वायड के माध्यम से निरीक्षण किया. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
न्यू ईयर की पार्टी में कत्ल: दोस्त ने दोस्त के सीने में घोंपा खंजर, तड़प-तड़पकर गई जान, इलाके में कोहरामआरोपी की तलाश की जा रही
सागोनी में अशोक चौबे अपने घर के पीछे वाले कमरे में रात को सो रहे थे. सुबह उनका शव कमरे मिला, उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. रविवार को ग्रामीणों ने देखा कि पूर्व सरपंच अशोक चौबे घर से बाहर नहीं निकले, तो घर जाकर देखा तो वह अंदर के कमरे में मृत पड़े थे. ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना बांदरी को दी.
पुलिस ने बताया कि अशोक चौबे अपने घर पर अकेले थे, उन्होंने अपने सभी दरवाजे गांव के ही एक लड़के से लगवाए हैं, मेन दरवाजा उन्होंने लगाया और जाकर सो गए. सुबह जब देखा तो घर के अंदर मृत पड़े हुए थे। पीछे छोटी खिड़कीनुमा दरवाजा खुला था. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अशोक चौबे करीब 30 साल गांव के सरपंच रहे. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे. उसके बाद जो भी सरपंच बनता था, वह उनकी सहमति से बनता था.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन