MP की IT रेड में छत्तीसगढ़ कनेक्शन: कारोबारी और IAS अफसरों से जुड़े तार, टर्नओवर 50 करोड़ और टैक्स चोरी 10 गुना, पढ़िए इनसाइड स्टोरी ?
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher: Major Revelations In Bhopal IT Raids; IAS Connection Unveiled: भोपाल में 18 दिसंबर को तीन बिल्डरों और उनके सहयोगियों पर आयकर विभाग की छापेमारी में रायपुर (छत्तीसगढ़) के कारोबारी महेंद्र गोयनका की संलिप्तता उजागर हुई है। गोयनका के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों से भी संबंध उजागर हुए हैं।
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को महेंद्र गोयनका के ग्वालियर में पदस्थ एक आईएएस अफसर से करीबी संबंधों के सबूत मिले हैं। विभाग को शक है कि यह अफसर भोपाल में जमीन की खरीद-फरोख्त में कारोबारी की मदद करता रहा है। इसलिए उसकी भूमिका की जांच की जाएगी।
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher: Major Revelations In Bhopal IT Raids; IAS Connection Unveiled: वहीं, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के राजेश शर्मा और छापेमारी की जद में आए बिल्डरों के मामले में यह तथ्य सामने आया है कि उनकी कंपनियों का सालाना टर्नओवर 50 करोड़ रुपए है, लेकिन टैक्स चोरी इससे दस गुना ज्यादा होने का शक है।
छापेमारी के बाद जब्त दस्तावेजों की जांच
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher: Major Revelations In Bhopal IT Raids; IAS Connection Unveiled: त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, ईशान और क्वालिटी ग्रुप के खिलाफ छापेमारी के बाद आयकर विभाग अब उनसे जब्त दस्तावेजों की जांच कर रहा है। इन दस्तावेजों की जांच के साथ ही मोबाइल और अन्य लिंक के आधार पर टैक्स चोरी से जुड़े नामों की कडि़यां भी निकाली जा रही हैं।
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher: Major Revelations In Bhopal IT Raids; IAS Connection Unveiled: विभाग का मानना है कि 50 करोड़ के कुल टर्नओवर वाली इस छापेमारी में 10 गुना टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है। यह भी पता चला है कि 52 ठिकानों से शुरू हुई छापेमारी अंतिम चरण में 56 ठिकानों तक पहुंच गई थी।
ड्राइवरों और कर्मचारियों को भी जारी करेंगे नोटिस
बिल्डरों, प्रमोटरों और कंपनियों के मालिकों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही उनके लिए काम करने वाले लोगों को भी आयकर विभाग नोटिस जारी कर तलब करेगा। सबसे पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के राजेश शर्मा के ड्राइवर, अकाउंटेंट और अन्य कर्मचारियों को नोटिस देकर उनसे उनकी आय के बारे में जानकारी ली जाएगी।
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher: Major Revelations In Bhopal IT Raids; IAS Connection Unveiled: उधर, आयकर विभाग को राजेश शर्मा के डमी कर्मचारी विश्वनाथ साहू के बारे में जानकारी मिली है, जो छापेमारी के दौरान शॉर्ट्स और बनियान में घर से भाग गया था। पता चला है कि उसका पैर टूट गया है और वह अस्पताल में भर्ती है।
आयकर विभाग की जांच के घेरे में सेंट्रल पार्क आयकर छापों में जो जानकारी सामने आई है, उससे पता चलता है कि सूरजनगर के पास बन रहे सेंट्रल पार्क पर भी अफसरों की नजर है। यहां नौकरशाहों और राजनेताओं ने निवेश किया है।
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher
खास बात यह है कि ग्रीन बेल्ट एरिया होने के बावजूद यहां निर्माण हो रहा है। बताया गया है कि सेंट्रल पार्क के मालिक प्रदीप अग्रवाल अकेले करीब एक एकड़ में निर्माण करवा रहे हैं। इसके लिए किस आधार पर अनुमति दी गई है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher: Major Revelations In Bhopal IT Raids: भुसावल से पकड़ा गया राजेश शर्मा का डमी कर्मचारी आयकर अधिकारियों ने महाराष्ट्र के भुसावल से राजेश शर्मा के डमी कर्मचारी सतीश चौधरी को पकड़ा है और पूरे मामले में उसका बयान लिया है।
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher
50 Crore Turnover, Tax Evasion 10x Higher: Major Revelations In Bhopal IT Raids; IAS Connection Unveiled: बताया जा रहा है कि सतीश ने कहा है कि उसे कुछ नहीं पता। राजेश शर्मा जहां भी उसे हस्ताक्षर करने के लिए कहते थे, वह हस्ताक्षर कर देता था। वहीं, पता चला है कि सतीश निसर्ग व अन्य प्रोजेक्ट में राजेश शर्मा के नाम से अधिकृत हस्ताक्षर का काम कर रहा था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS