: डिंडोरी और शाहपुरा विधानसभा में 5 लाख वोटर चुनेंगे विधायक: 17 नवंबर को EVM में कैद होगा प्रत्याशियों का भविष्य, जनता रिपीट करेगी MLA या नए नेता की होगी ताजपोशी
MP CG Times / Fri, Oct 27, 2023
गणेश मरावी,डिंडोरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें तेज हो रही है। डिंडोरी विधानसभा में प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद नामांकन फाॅर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है।
बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव आयोग का नोटिस: डिंडोरी में ओमकार मरकाम और पंकज टेकाम ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, 24 घंटे में मांगा जवाब
आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। विधायक की कुर्सी मतदाताओं के हाथ में है। वोटर किसे चुनेंगे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। डिंडौरी जिले में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 14 हजार 314 है। जिसमें से सबसे अधिक मतदाता महिलाएं है। इससे कम पुरुषों की संख्या है।
5 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे विधायक
डिंडोरी जिले में दो विधानसभा क्षेत्र है। 5 लाख से अधिक मतदाता विधायक की कुर्सी का फैसला करेंगे। मतदाताओं में से पुरुषों की संख्या 256259, महिलाएं 258042, थर्डजेंडर 13, दिव्यांग 6668 और 80 उम्र के उपर वाले 4491 मतदाता हैं। इन्हीं मतदाताओं के हाथों में विधायकों का भविष्य कैद होगा। यह पिटारा 3 दिसंबर को खुलेगी।
डिंडोरी विधानसभा के प्रत्याशी
- कांग्रेस से प्रत्याशी ओमकार मरकाम ( वर्तमान विधायक)
- भाजपा के उम्मीदवार पंकज तेकाम हैं।
- कांग्रेस के वर्तमान विधायक भूपेन्द्र सिंह मरावी प्रत्याशी है।
- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धुर्वे चुनाव मैदान में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन