: डिंडौरी में नदी में बाढ़ में बहे 4 युवक: बांध का सर्वे करने गए थे, तभी पानी ने बरपाया कहर, जानिए कितने लापता और कितने बचे ?
MP CG Times / Sun, Jun 30, 2024
गणेश मरावी, डिंडौरी: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में बारिश के साथ बाढ़ का कहर देखने को मिलना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बाढ़ में सिलगी नदी में 4 युवक बह गए, जिसमें से तीन लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई। वहीं एक युवक लापता बताया जा रहा है। रेस्क्यू टीम को अब तक नहीं मिला है। अब कल फिर से खोजबीन की जाएगी।
4 youths swept away in river flood in Dindori: दरअसल, रविवार को सिलगी नदी में अचानक बाढ़ आने से बिछिया थाना क्षेत्र के कुटरई गांव में बांध का सर्वे कर रहे चार युवक पानी में बह गए। तीन तैरकर नदी पार कर गए। एक युवक बह गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। करीब आधा दर्जन युवक बसनिया बांध का सर्वे कर रहे थे। सूखी नदी में अचानक बाढ़ 4 youths swept away in river flood in Dindori: पुलिस ने बताया कि कंपनी के अंकित, संदीप, संजय, मनोज, रोहित आदित्य, नेमीचंद व अन्य युवक बसनिया बांध का सर्वे करने गए थे। उस समय सिलगी नदी में पानी नहीं था। शाम करीब चार बजे अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और देखते ही देखते बाढ़ आ गई।
4 youths swept away in river flood in Dindori: चारों युवक दौड़कर नदी पार कर गए, जबकि तीन युवक संदीप, संजय और अंकित पानी में बह गए। संदीप व संजय तैरकर नदी पार कर गए। लेकिन अंकित बह गया। सभी युवक राजस्थान के झुनझुनवाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
4 youths swept away in river flood in Dindori: सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य जारी है। गोताखोर तलाश कर रहे हैं लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया है। कल सुबह फिर से तलाश की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन