: MP में जहरीली गैस से 4 की मौत: एक ही परिवार के 3 लोगों को लील गया कुआं, जानिए क्यों उतरे थे कुएं में ?
MP CG Times / Fri, Aug 2, 2024
4 people died due to poisonous gas in Chhatarpur: छतरपुर में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई। गढ़ी मलहरा के कुर्राहा गांव में एक घर के पीछे कुएं को ढकने का काम चल रहा था। इसी दौरान एक हथौड़ा कुएं में गिर गया।
4 people died due to poisonous gas in Chhatarpur: एक-एक करके ग्रामीण कुएं में उतरे और उनकी जान चली गई। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर रेस्क्यू शुरू हो जाता और एंबुलेंस आ जाती तो उनकी जान बच सकती थी।
4 people died due to poisonous gas in Chhatarpur: ग्रामीणों ने बताया, शेख वसीर (60) अपने घर में निर्माण कार्य करा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे राजमिस्त्री मुन्ना कुशवाह (45) कुएं को कंक्रीट से ढक रहे थे, इसी दौरान उनके हाथ से हथौड़ा कुएं में गिर गया।
4 people died due to poisonous gas in Chhatarpur: वह हथौड़ा निकालने के लिए नीचे उतरे थे। तभी शेख वसीर कुएं में चले गए। जब वह भी बाहर नहीं आए तो एक-एक करके उनके दो बेटे शेख असलम (37) और भतीजा अलताब (21) भी कुएं में चले गए। चारों के बाहर न आने पर अनहोनी की आशंका में मौके पर भीड़ जमा हो गई।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन