जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रेमनगर में 4 लोगों की मौत: 30 सवारियों से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी, 4 की मौत और 24 लोग गंभीर रूप से घायल

सूरजपुर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road acciden in surajpur) हुआ है, जिसमें मौत से इलाके में मातम पसर गया है. मिली जानकारी के मुताबिक 28 लोगों से भरी पिकअप बेकाबू (pickup filled with 28 people overturned) होकर पलटी है, जिसमें 4 लोगों की मौत (4 people have died in surajpur) हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र (Premnagar police station) में पिकअप वाहन पलटी है, जिसमें 4 लोगों की मौत (4 people have died) हो गई है. इसके साथ ही हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं. प्रेमनगर थाना क्षेत्र का मामला है.

बिरंची बाबाधाम (Biranchi Babadham) के पास अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटी है. सभी शादी में समलित होने शिवपुर जा रहे थे. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर (district hospital Surajpur for treatment) में लाया गया है, जहां इलाज जारी है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button