जुर्मस्लाइडर

मौत से पहले की आखिरी सेल्फी: महाकाल के दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, दादा-पोता समेत 3 की मौत, मां-बेटा जख्मी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहा एक परिवार ग्वालियर में सड़क हादसे का शिकार हो गया. हाइवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार जा भिड़ी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है.

ग्वालियर चंबल अंचल में घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान कार हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें दादा और पोते समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्वालियर के घाटीगांव में घना कोहरा छाए होने के चलते उनकी कार हाईवे के किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही घाटीगांव पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मृतकों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोता रोहित ने शाम को उज्जैन से निकलते समय सभी की एक सेल्फी अपने मोबाइल में ली थी. यह उनके जीवन की आखिरी सेल्फी बन गई. फिलहाल घायल मां-बेटे का इलाज ग्वालियर में जारी है.

Show More
Back to top button