स्लाइडरजुर्म

MP ACCIDENT NEWS: तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, 3 लोगों की मौत और 3 जख्मी

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गाड़ासरई थाना क्षेत्र के बछरगांव के ढिमरान टोला के पास गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे ट्रैक्टर के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. घोपतपुर से धान का कोड़ा लेकर गाड़ासरई बेचने आए थे, लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए.

SEX रैकेट का पर्दाफाश: स्पा सेंटर में संदिग्ध हालत में 5 गिरफ्तार, दिल्ली, राजस्थान, असम की लड़कियां कर रही थी जिस्म फरोशी का धंधा

जानकारी के मुताबिक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दबने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 3 घायलों को दोपहर 3 बजे तक जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया. रात में हुई तेज बारिश के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

लव, सेक्स और नाबालिग प्रेग्नेंट: शादी का वादाकर बेवफा निकला युवक, 6 महीने तक किया रेप, वहशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतकों की पहचान घोपतपुर निवासी अमर लाल, पिंडरूखी निवासी थान सिंह और किवाड़ निवासी तुलसी के रूप में हुई है. घायलों में अमर सिंह निवासी घोपतपुर, गणपत मरपाची निवासी उमरिया और भगत सिंह शामिल है. ये सभी ट्रैक्टर से ग्राम घोपतपुर से धान का कोड़ा लेकर गाड़ासरई बेचने आये थे, जो कि वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गए.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button