![राजेंद्रग्राम गैंगरेप बिग ब्रेकिंग: 14 साल की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, वारदात के 3 दरिंदे गिरफ्तार, मोबाइल के बहाने.. राजेंद्रग्राम गैंगरेप बिग ब्रेकिंग: 14 साल की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, वारदात के 3 दरिंदे गिरफ्तार, मोबाइल के बहाने..](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-05-at-10.17.55-PM.jpeg?fit=1280%2C720&ssl=1)
आशीष, अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाने इलाके से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. एक नाबालिग लड़की से गैंग रेप हुआ है. तीन दरिंदों ने दिल को दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की को मोबाइल सुधरवाने के बहाने लखौरा बुलाया गया था, जहां मोबाइल को देने का झांसा दिया. नाबालिग लड़की इनके झांसे में आकर अकेले लखौरा पहुंची. जहां पहले से 3 लोग वहां मौजूद थे. इसके बाद लड़की को मोबाइल देने के बहाने से जंगल में ले गए.
पुलिस ने बताया कि लड़की धोपाटोला इलाके की है. वह दरिंदों के झांसे में आकर फंस गई. जहां उसके साथ कुकर्म किया गया. दरिंदों ने नाबालिग के साथ बेरहमी से गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत परिजनों ने थाने में की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. परिजनों ने तीनों दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
MP-CG टाइम्स से बातचीत में राजेंद्रग्राम टीआई नरेंद्रपाल ने बताया कि नाबालिग को मोबाइल सुधारकर देने के बहाने ले लखौरा के इमलीखेरवा के पास बुलाया था. जहां नाबालिग आरोपियों के बताए पते पर पहुंची. इस दौरान वे तीन लोग मौके पर मौजूद थे. दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है. तीनों आरोपी लखौरा के रहने वाले हैं.
गैंगरेप की झूठी कहानी: महिला को 10 साल की सजा, ऐसे खुला मन गढ़ंत कहानी का राज
राजेंद्रग्राम टीआई ने बताया कि तीसरा आरोपी रेप नहीं किया है. दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत कार्रवाई की गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001