शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक वृद्ध महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पैसे के लालच में एक युवक ने अपने पड़ोसी की अनपढ़ महिला का पूरा फायदा उठाया है. महिला की पेंशन वापस लेने के नाम पर उसने अंगूठा लगवाकर 3 लाख 80 हजार रुपये हड़प ली. महिला की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है. अब वह जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहा है.
दरअसल, अमलाई थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 नलटोला अमरदांडी निवासी 69 वर्षीय फुलमटिया के पति की मौत के बाद वृद्धा को पेंशन मिलती थी. लेकिन अनपढ़ और वृद्ध होने के कारण वह अपने पड़ोसी राकेश पनिका के साथ 3 हजार पेंशन का पैसा लेने बैंक जाता था. लेकिन इस दौरान पड़ोसी राकेश मजबूरी का फायदा उठाकर अंगूठा लगवाकर 10 हजार रुपये निकलने लगा. बुढ़िया को 3 हजार रुपए देकर 7 हजार रुपए खुद रख लेता था.
ऐसा करके राकेश ने बुढ़िया की गाढ़ी कमाई से एक साल में 3 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए. महिला को एकमुश्त रकम की जरूरत पड़ी और वह पैसे निकालने के लिए बैंक गई तो देखा कि उसके खाते से 3 लाख 80 हजार रुपये गायब हैं.
इसकी शिकायत अमलाई थाने में की गई थी. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने राकेश के खिलाफ 420 की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001