देश में फिर नोटबंदी ! 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर, आपके पास मौजूद नोटों का अब क्या होगा ?
Demonetisation in full swing: RBI removes 2000 notes from circulation: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई ने 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया है, लेकिन ये नोट वैध रहेंगे. यानी इसका इस्तेमाल होता रहेगा.
आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है. यह फैसला स्वच्छ नोट नीति के तहत लिया गया है. 2016 में नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए का नोट जारी किया था.
नोटबंदी BIG BREAKING ! अब 2000 रुपए के नोट वापस लेगा RBI, MODI सरकार ने लिया बड़ा फैसला
30 सितंबर तक बैंकों में नोट जमा करा सकेंगे
रिजर्व बैंक ने कहा कि 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला स्वच्छ नोट नीति के तहत लिया गया है, जिनके पास नोट हैं वे 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करा सकते हैं. 23 मई से किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपए जमा या बदले जा सकेंगे.
PUBG फैंस के लिए खुशखबरी ! देसी अवतार में फिर लौट रहा BGMI Unban, Game से हटा Ban ?
2018 में दो हजार के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी
8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने रात आठ बजे देश को संबोधित किया. उसने 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर कर दिए थे. इनकी जगह 100, 500, 1000, 2000 के नए नोट जारी किए गए. 2018-19 में 2,000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS