Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: अनूपपुर में 'मौत' का कुआं: पति-पत्नी ने कुएं में लगाई मौत की छलांग, लाश देख बेटे के पैरों तले खिसकी जमीन, जानिए क्या थी वजह ?

MP CG Times / Mon, Apr 3, 2023

Dead body of husband and wife found in Ramnagar of Anuppur: अनूपपुर जिले के रामनगर थाने इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पति-पत्नी ने कुएं में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बेटे ने जब लाश को देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मौत की वजह फिलहाल लड़ाई बताई जा रही है. पुलिस तहकीकात से मामला साफ होगा. क्या है पूरा मामला ? दरअसल, उरा गांव में कुएं से पति-पत्नी के शव मिले हैं. परिजनों ने इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सूचना मिली कि उरा निवासी हेमा बाई पति सुखसेन सिंह (45) व सुखसेन पिता कुशराम सिंह (50) का शव गांव के कुएं में पड़ा हुआ है. बेटा ससुराल से लौटा तो कुएं में मिली लाश बताया गया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, रविवार की रात दोनों ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी हेमा और पति सुखसेन का पुत्र सुनील सिंह (24) 31 मार्च को अपनी ससुराल खंटोला गया हुआ था. दो अप्रैल को जब मैं अपने घर आया तो घर के दो कमरे बंद थे और एक कमरा बंद था. किचन खुला था. उसने बताया कि जब प्यास लगी तो उसने कुएं में झांका तो उसकी मां की लाश थी. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. आसपास के लोग पुलिस के पास मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उसकी मां का शव बाहर निकलवाया. गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे आखिरी बार 31 मार्च की शाम 4 बजे देखा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सोमवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन