Logo
Breaking News Exclusive
भाजपा नेत्री को दम तोड़ने तक बोलेरो से कुचला, सड़क हादसा या सुनियोजित कत्ल? SIT जांच शुरू बॉयफ्रेंड को न्यूड VIDEO कॉल करती थी पत्नी, हाईकोर्ट पहुंचा केस रेलवे कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर फंसाया, गर्भपात कराया, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती 1.326 किलो गांजा और बाइक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा-छत्तीसगढ़ से लाकर करते थे सप्लाई चांदी एक दिन में 24,802 बढ़ी, सोना 5 हजार महंगा, 1 किलो चांदी ₹3,42,507 पहुंची, जानिए वजह ग्रामीणों ने देखे कुत्ते, पास जाने पर मिला हड्डियों का ढांचा, किसने किसको मारा ? कहा- न पंडित पूजा कराएंगे, न दूधवाले-नाई आएंगे, 6 महीनों में 8 शादियों के बाद फैसला 5 साल से रिलेशन में रहे बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, सड़ी-गली हालत में मिली थी लाश फर्जी फेसबुक आईडी और रेलवे अफसर बनाकर बातचीत की, होटल में ठहरने के दौरान खुली सच्चाई कुल्हाड़ी से सिर-चेहरे, गले और सीने पर कई वार किए, जानिए क्या है वजह ? भाजपा नेत्री को दम तोड़ने तक बोलेरो से कुचला, सड़क हादसा या सुनियोजित कत्ल? SIT जांच शुरू बॉयफ्रेंड को न्यूड VIDEO कॉल करती थी पत्नी, हाईकोर्ट पहुंचा केस रेलवे कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर फंसाया, गर्भपात कराया, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती 1.326 किलो गांजा और बाइक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा-छत्तीसगढ़ से लाकर करते थे सप्लाई चांदी एक दिन में 24,802 बढ़ी, सोना 5 हजार महंगा, 1 किलो चांदी ₹3,42,507 पहुंची, जानिए वजह ग्रामीणों ने देखे कुत्ते, पास जाने पर मिला हड्डियों का ढांचा, किसने किसको मारा ? कहा- न पंडित पूजा कराएंगे, न दूधवाले-नाई आएंगे, 6 महीनों में 8 शादियों के बाद फैसला 5 साल से रिलेशन में रहे बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, सड़ी-गली हालत में मिली थी लाश फर्जी फेसबुक आईडी और रेलवे अफसर बनाकर बातचीत की, होटल में ठहरने के दौरान खुली सच्चाई कुल्हाड़ी से सिर-चेहरे, गले और सीने पर कई वार किए, जानिए क्या है वजह ?

: अनूपपुर में 'मौत' का कुआं: पति-पत्नी ने कुएं में लगाई मौत की छलांग, लाश देख बेटे के पैरों तले खिसकी जमीन, जानिए क्या थी वजह ?

MP CG Times / Mon, Apr 3, 2023

Dead body of husband and wife found in Ramnagar of Anuppur: अनूपपुर जिले के रामनगर थाने इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पति-पत्नी ने कुएं में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बेटे ने जब लाश को देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मौत की वजह फिलहाल लड़ाई बताई जा रही है. पुलिस तहकीकात से मामला साफ होगा. क्या है पूरा मामला ? दरअसल, उरा गांव में कुएं से पति-पत्नी के शव मिले हैं. परिजनों ने इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सूचना मिली कि उरा निवासी हेमा बाई पति सुखसेन सिंह (45) व सुखसेन पिता कुशराम सिंह (50) का शव गांव के कुएं में पड़ा हुआ है. बेटा ससुराल से लौटा तो कुएं में मिली लाश बताया गया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, रविवार की रात दोनों ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी हेमा और पति सुखसेन का पुत्र सुनील सिंह (24) 31 मार्च को अपनी ससुराल खंटोला गया हुआ था. दो अप्रैल को जब मैं अपने घर आया तो घर के दो कमरे बंद थे और एक कमरा बंद था. किचन खुला था. उसने बताया कि जब प्यास लगी तो उसने कुएं में झांका तो उसकी मां की लाश थी. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. आसपास के लोग पुलिस के पास मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उसकी मां का शव बाहर निकलवाया. गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे आखिरी बार 31 मार्च की शाम 4 बजे देखा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सोमवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन