Dead body of husband and wife found in Ramnagar of Anuppur: अनूपपुर जिले के रामनगर थाने इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पति-पत्नी ने कुएं में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बेटे ने जब लाश को देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मौत की वजह फिलहाल लड़ाई बताई जा रही है. पुलिस तहकीकात से मामला साफ होगा.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, उरा गांव में कुएं से पति-पत्नी के शव मिले हैं. परिजनों ने इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सूचना मिली कि उरा निवासी हेमा बाई पति सुखसेन सिंह (45) व सुखसेन पिता कुशराम सिंह (50) का शव गांव के कुएं में पड़ा हुआ है.
बेटा ससुराल से लौटा तो कुएं में मिली लाश
बताया गया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, रविवार की रात दोनों ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी हेमा और पति सुखसेन का पुत्र सुनील सिंह (24) 31 मार्च को अपनी ससुराल खंटोला गया हुआ था. दो अप्रैल को जब मैं अपने घर आया तो घर के दो कमरे बंद थे और एक कमरा बंद था. किचन खुला था.
उसने बताया कि जब प्यास लगी तो उसने कुएं में झांका तो उसकी मां की लाश थी. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. आसपास के लोग पुलिस के पास मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उसकी मां का शव बाहर निकलवाया. गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे आखिरी बार 31 मार्च की शाम 4 बजे देखा था.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सोमवार को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.