जुर्मछत्तीसगढ़नई दिल्लीस्लाइडर

ACCIDENT BREAKING: दर्दनाक सड़क हादसे में शहडोल के 2 छात्रों की मौत, पेड़ से टकराई थी तेज रफ्तार बाइक

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराने से 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.

चारों छात्र शहर से गांव के लिए निकले थे. तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. घटना चंदिया थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चंदिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर हुआ है. चार छात्र दो अन्य बाइकों में इंदौर से शहडोल जिले के बुढ़ार के लिए निकले थे.

इसी दौरान मंगलवार की रात उनकी तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनकी पहचान 19 वर्षीय अरसद अंसारी और 20 वर्षीय राजवीर तोमर के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को पेड़ से टकराकर दूर फेंका गए थे. उसके दोस्त उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिले. तड़के सुबह दोनों का शव मिला. घटना की सूचना चंदिया पुलिस को दी गई.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Show More
Back to top button