(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में सोमवार देर शाम ट्रेन से कटकर 17 साल की एक लड़की की मौत हो गई। लड़की सुबह नहरिया बाबा मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। लड़की का शव मंदिर से करीब 20 मीटर दूर मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला नैला चौकी क्षेत्र का है।
पुलिस को सोमवार शाम नैला स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि, नहरिया बाबा मंदिर के पास एक किशोरी की लिंक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। लोको पायलट ने बताया कि तीन लड़कियां ट्रैक पार कर रही थीं। इस दौरान दो लड़कियां निकल गईं, लेकिन एक चपेट में आ गई। इस पर पुलिस पहुंची तो शव की पहचान खैरा रोड निवासी प्रिया सूर्यवंशी (17) पुत्री श्रीराम सूर्यवंशी के तौर पर हुई
श्रीराम सूर्यवंशी ने बताया कि प्रिया शाम को घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान एक लड़की के ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वह प्रिया थी। उन्होंने बताया कि प्रिया मिडिल स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी और घर में ही रहकर काम में हाथ बंटाती थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।