भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5044 हो गई है. इंदौर और भोपाल में स्थिति विस्फोटक है. इंदौर में 618 और भोपाल में 347 नए कोरोना मरीज मिले हैं. राजधानी में मिले संक्रमितों में 28 बच्चे, जीएमसी व स्वास्थ्य विभाग के चार डॉक्टर शामिल हैं. दो आईएएस भी पॉजिटिव आए हैं.दुबई से लौटी 28 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है. वह 3 जनवरी को भारत आई थी. अब तक विदेश से लौटे 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
मध्य प्रदेश में 1577 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इंदौर 618, भोपाल 347, जबलपुर 96, ग्वालियर 111, बेतूल 12, अलीराजपुर 1, अनूपपुर 2, अशोकनगर 1, बालाघाट 1, बड़वानी 3, बुरहानपुर 9, छिंदवाड़ा 9, दमोह 23, दतिया 16, गुना 5, होशंगाबाद 3, झबुआ 4, कटनी 5, खंडवा 16, खरगोन 8, मुरैना 16, मंदसौर 2, नरसिंहपुर 7, नीमच 3, राजगढ़ 4, रतलाम 24, सागर 36, सतना 5, सिवनी 6, सीहोर 2, शहडोल 17, शाजापुर 2, श्योपुर 4, शिवपुरी 8, सिंगरोली 18, उज्जैन 65, उमरिया 6, विदिशा 39 कोरोना मरीज मिले हैं.
वहीं पिछले 24 घंटे में 166 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 5044 पहुंच गई है. आज मिले मरीजों में 1138 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश के 52 मे से 47 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है. प्रदेश के सिर्फ 5 जिले अब तक कोरोना संक्रमण से दूर है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001