Burhanpur: वन कर्मियों पर तीर और गोफन से हमला, एक ग्रामीण समेत 15 लोग घायल, भारी पुलिस बल तैनात
जंगल में मौके पर तैनात पुलिस बल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से 25 किलोमीटर दूर स्थित नेपानगर के घाघराला के जंगलों में अतिक्रमणकारियों और वन अमले के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर तीर और गोफन से हमला कर दिया। अतिक्रमणकारियों के तीर और गोफन लगने से एक ग्रामीण सहित 14 वन कर्मी भी घायल हुए हैं। घायल हुए ग्रामीण को रेडक्रॉस सोसाइटी के जरिए 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी दी गई है। वहीं, बुराहनपुर कलेक्टर और एसपी ने भी मौके पर जाकर स्थिति देखी और आगे कार्रवाई के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने की बात कही है।
बुरहानपुर के घाघराला के जंगलों में शनिवार को कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर वन अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में वन कर्मियों सहित ग्रामीण भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण की पीठ और वन कर्मी के हाथों में तीर लगने से जख्म भी हुए हैं।
अतिक्रमणकारियों ने जंगल पर कब्जा करने के लिए डाला डेरा
घाघराला में लंबे समय से वनों की कटाई चल रही है। वन अतिक्रमणकारियों ने जंगल पर कब्जा करने के उद्देश्य से वहां डेरा डाला हुआ है। अतिक्रमणकारी किसी को भी जंगल में घुसने नहीं दे रहे हैं। कुछ समय पहले भी पुलिस विभाग की ओर से लगभग एक हजार जवानों की फोर्स ले जाकर अतिक्रमणकारियों को जंगल से खदेड़ा गया था। लेकिन जैसे ही शासन-प्रशासन का इस ओर से ध्यान हटा, वैसे ही दोबारा बड़ी संख्या में वन अतिक्रमणकारियों ने जंगल में फिर से कब्जा कर लिया।