छत्तीसगढ़जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

1 करोड़ 30 लाख का गांजा जब्त: नशे के सौदागरों ने तस्करी का अपनाया था नया तरीका, जानिए जनरेटर से कैसे निकले गांजे की पैकेट ?

कोंडागांव। एसपी दिव्यांग पटेल द्वारा नशे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 650 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख बताई जा रही है.

तस्करों ने तस्करी का नया तरीका आजमाया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी गिरफ्त में आ गए. एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि जिले में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा.

बता दें कि मेटाडोर में जनरेटर के अंदर छुपाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी. तलाशी में पुलिस ने अंतरराजीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 650 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी सतबीर उर्फ गुर्जर को गिरफ्तार किया है, जो बनियानी कलानौर जिला रोहतक हरियाणा का रहने वाला है.

कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया की पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. चेकिंग के दौरान ये बड़ी सफलता मिली है. आरोपी विशाखापट्टनम से हरियाणा ले जाकर गांजे को खपाने की फिराक में थे.

आरोपी ने गांजा तस्करी का नया तरीका आजमाया था, जिसमें उसने जनरेटर के अंदर गांजा छुपा रखा था, जिसको चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है.

 

Show More
Back to top button