अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि शख्स डैम में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामले की जानकारी अनूपपुर SDRF की टीम को मिली तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची, जहां से कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे दिन डेडबॉडी बरामद कर लिया गय़ा है. बताया जा रहा है कि युवक के मुंह और चेहरे पर जख्म के निशान हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दिलीप सिंह पिता रामसिंह पनिका है, जिसकी उम्र 29 वर्ष बताया जा रहा है, जो राजेन्द्रग्राम थाने के ग्राम बिजौरा निवासी था, जो 14 अगस्त को डैम के पानी में डूब गया था.
बताया जा रहा है कि तीन लोग नहाने गए थे, जहां वह डूब गया था. दो दिन बाद लाश SDRF की टीम ने बरामद किया है. इस कार्रवाई में रामनरेश भवेदी, मुन्नेलाल, भूपेन्द्र सिंह, भागेंद्र, लोकपाल, रामेश्वर सिंह, बालेंद्र, रामभरोसे, अंजनी और अनुज सिंह शामिल रहे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001