छत्तीसगढ़जुर्मवीडियोस्लाइडर

मंत्री के प्रतिनिधि की सरेआम पिटाई का VIDEO: प्रोफेसर की पत्नी और बेटे ने डंडे से पीटा, बीच सड़क पर जड़ा तमाचा, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Video of Minister Lakhan Lal Devangan’s representative being beaten up: छत्तीसगढ़ के मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रतिनिधि की पिटाई का वीडियो सामने आया है। प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को गुंडों ने सरेआम थप्पड़ मारा। राजेंद्र पटेल एक जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे थे। मामला दादर खुर्द गांव का है।

Video of Minister Lakhan Lal Devangan’s representative being beaten up: जानकारी के मुताबिक गांव में गौशाला की एक जमीन को लेकर गांव के बुजुर्गों और प्रोफेसर के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार को भी इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसी बीच पटेल मौके पर पहुंचे थे।

बुजुर्ग की शिकायत पर पटेल पहुंचे थे

पीड़ित राजेंद्र पटेल ने बताया कि गांव में एक जमीन पर बुजुर्ग किसान बिसाहू यादव की गौशाला है। प्रोफेसर सुरेश तिवारी और उनका परिवार इस जमीन पर मालिकाना हक जताते हैं। फिलहाल मामला एसडीएम कोर्ट में है और इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

Video of Minister Lakhan Lal Devangan’s representative being beaten up: गुरुवार को बिसाहू यादव ने पटेल को बताया कि प्रोफेसर तिवारी और उनका परिवार गौशाला में तोड़फोड़ कर रहा है। बुजुर्ग की शिकायत पर पटेल मामले को शांत कराने मौके पर पहुंचे। लेकिन प्रोफेसर सुरेश तिवारी, उनके बेटे सौरभ तिवारी और बेटी सुधा तिवारी ने हंगामा शुरू कर दिया।

Video of Minister Lakhan Lal Devangan’s representative being beaten up: विवाद पढ़ते ही प्रोफेसर के बेटे ने पटेल को थप्पड़ मार दिया। प्रोफेसर की पत्नी ने भी पटेल को डंडे से पीटा। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। मंत्री प्रतिनिधि पटेल का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

कलेक्टर-एसपी से की गई शिकायत

Video of Minister Lakhan Lal Devangan’s representative being beaten up: वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि पटेल ने पहले मौके पर मौजूद उनकी मां से बदसलूकी की। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। राजेंद्र पटेल का आरोप है कि उन्हें बार-बार पुलिस चौकी बुलाकर मानसिक रूप से परेशान किया गया है।

Video of Minister Lakhan Lal Devangan’s representative being beaten up: इसके बाद उन्होंने एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर से भी मामले की शिकायत की है। वहीं मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button