छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

गरियाबंद में कोटवार का VIDEO: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने अनोखे अंदाज में मुनादी, Chief Electoral Officer ने किया ट्वीट, जानिए क्या लिखा ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के एक कोटवार का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो वोटर लिस्ट (VIDEO of Kotwar in Gariaband) में नाम जुड़वाने को लेकर है, जिसको Chief Electoral Officer के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.

पुलिस का बेटा बना हैवान: दोस्त के कमरे में सिंगर से बलात्कार, फिर बोला- नहीं कर पाऊंगा शादी, पढ़िए LOVE, SEX और धोखे की कहानी

VIDEO of Kotwar in Gariaband

दरअसल, वीडियो में जो दिख रहा है वो कोटवार है. गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील के करचिया ग्राम का वीडियो है. इस अंचल में ओडिय़ा भाषी लोग रहते हैं. मतदाताओं को समझ में आ सके इसलिए कोटवार ने स्थानीय भाषा में मुनादी की.

LOVE, SEX और डबल धोखा: GF के साथ लिव-इन में रहा था LOVER, फिर दूसरी वाली का खुल गया राज, अब गर्लफ्रेंड ने उठाया ये घातक कदम

VIDEO of Kotwar in Gariaband

निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे कार्य में हिस्सा लेने की मुनादी की. कोटवार की यह अदा चीफ इल्केशन को भी भा गया. आयोग ने इसे अपने फेस बुक पेज पर वायरल किया है, जिसके बाद कोटवार भी सुर्खियों में आ गया.

LOVE, SEX और धोखा: शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध, बाद में मुकरा, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

VIDEO of Kotwar in Gariaband

Chhattisgarh Chief Electoral Officer के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि @GariyabandDist के ग्राम करचिया, तहसील – देवभोग में ग्राम कोटवार द्वारा मुनादी के जरिए #SSR2023 के अन्तर्गत नाम जोड़ने हेतु समस्त ग्रामीणों से हाट बाजार में अपील की गई. मुनादी का अनोखा अंदाज है. कुछ इस तरह निर्वाचन आयोग भी कोटवार का मुरीद हो गया.

देखिए वीडियो

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button