छत्तीसगढ़स्लाइडर

स्कूल में नशे में टल्ली टीचर का VIDEO: हेडमास्टर के सामने लगाया पैग, दारूबाज शिक्षक बोला- जाओ कलेक्टर को बता दो

VIDEO Of Drunken Teacher in Bilaspur: बिलासपुर में एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है. इसमें वह महिला हेडमास्टर के सामने टेबल पर बैठकर शराब चखते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वह वीडियो बनाने वाले शख्स को धमकाते हुए कह रहा है कि जाओ डीईओ, कलेक्टर सबको बताओ. कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मामला मस्तूरी ब्लॉक के मचहा प्राइमरी स्कूल का है.

VIDEO Of Drunken Teacher in Bilaspur: प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक संतोष कुमार केवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान उसकी शर्ट की जेब में शराब की बोतल रखी हुई थी. वह बच्चों के सामने अजीब हरकतें कर रहा था, जिसे देख एक युवक टीचर का वीडियो बनाने लगा.

प्रार्थना के लिए खड़े बच्चों से कहा-जाओ, आज छुट्टी है

VIDEO Of Drunken Teacher in Bilaspur: नशे में धुत शिक्षक संतोष कुमार प्रार्थना के लिए कतार में खड़े बच्चों के पास पहुंचे. पहले उन्होंने बच्चों से कहा कि अब हो गया, घर जाओ, आज छुट्टी है। इसके बाद उसने दूसरे शिक्षक को पकड़कर बच्चों से अलग किया और क्लास रूम की ओर ले गया.

मूंछों पर ताव देते हुए हेडमास्टर के सामने पैग बनाया

VIDEO Of Drunken Teacher in Bilaspur: इसके बाद नशे में धुत टीचर ने उसकी मूंछों पर ताव देना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में वह खाना लेकर स्कूल स्टाफ रूम में चला गया, फिर उसने शराब की बोतल निकाली और महिला प्रधानाध्यापिका तुलसी चौहान के सामने पैग बनाया और बिना किसी झिझक के पीने लगा.

अपना पहचान पत्र दिखाओ, पत्रकार हो तो क्या हुआ ?

शिक्षक ने वीडियो बनाने वाले युवक से अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा कि अगर वह पत्रकार है तो क्या होगा। कमरे में महिला प्रधानाध्यापिका के सामने टेबल पर वाइन चखते और रखते हुए उन्होंने कहा कि लोग इसे आकर देखें. किसे दिखाओगे, बीईओ, डीईओ, कलेक्टर के पास जाओ। ये सब वीडियो में चखना चाहिए.

शराब पीने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया

बता दें कि स्कूल में पैग बनाकर शराब पीने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर डीईओ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वहीं शराबी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मस्तूरी बीईओ मामले की जांच कर रहे हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button