जुर्मस्लाइडर

मप्र में कांड, कांड और कांड: अब इस जिले में हुई आदिवासियों की पिटाई, रातभर बंधक बनाकर पाइप से पीटा, वीडियो वायरल

Two tribal boys thrashed in Indore district: मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड, विदिशा और डबरा कांड शांत नहीं हुआ था कि एक और कांड हो गया. इंदौर जिले में दो आदिवासी लड़कों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक दोनों को पाइप से पीटता नजर आ रहा है. पिटाई करने वाला युवक गाली-गलौज भी कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद आदिवासी संगठन जयस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मुझे बाप बोल, पैर दबा और तलवे चाट: चलती कार में मुस्लिम युवक की पिटाई, चटवाए पैर, वायरल हुआ वायरल

जयस के प्रदेश मीडिया प्रभारी शुभम बुंदेला ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे राऊ इलाके की है. पीड़िता और उसका भाई दोनों नाबालिग हैं. वह धार जिले के नालछा का रहने वाले है. दोनों बाइक से जा रहे थे, तभी सड़क पर बाइक फिसल गई और दोनों गिर गए.

महिला टीआई ने आरक्षक को जड़ा थप्पड़: SP ने दिए जांच के निर्देश, वजह जान आ जाएगा गुस्सा

पीछे से आ रहे युवक ने उससे बाइक सड़क से हटाने को कहा और गाली-गलौज करने लगा. युवक नशे में था. गाली देने का विरोध करने पर दोनों भाइयों में विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी युवक सुमित चौधरी अपने साथियों के साथ दोनों भाइयों को राऊ इलाके में एक जगह ले गया. वहां दोनों को रातभर बंद रखा गया और जमकर पिटाई की गई.

बेरहम हेड कांस्टेबल निलंबित: बेटे का शव गोद में रखकर रो रही मां को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ था वायरल

शनिवार तड़के किसी तरह दोनों भाई वहां से निकले और अपने गांव नालछा के सरपंच को फोन कर घटना की जानकारी दी. दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button