जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

ये हैं जालिम दोस्त ! पहले सचिन को मारा, फिर बेरहमी से जलाया, हड्डियों को गड्ढे में दफनाया, अब यहां काट रहे हैं रात

गाजियाबाद: गाजियाबाद में दोस्तों के साथ विश्वासघात का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. लापता दोस्त सचिन को उसके रिश्तेदारों समेत ढूंढ रहे तीन दोस्त ही उसके कातिल निकले. पुलिस ने जब इस बात का खुलासा किया तो तीनों दोस्तों ने एक गड्ढे से मृतक की अस्थियां बरामद करवाईं.

खौफनाक वारदात: घर में खाना बनाने पर हुआ विवाद, तो पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद बंदूक लेकर पहुंचा थाने

तीनों दोस्तों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को जला दिया. इसके बाद हड्डियों को एक गड्ढे में डाल दिया गया और गड्ढे को मिट्टी से बंद कर दिया गया. मामला इतना हैरान करने वाला है, जिसकी हर डिटेल आपको हैरान कर देगी.

बाल दिवस पर हत्यारी बनी मां: दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर मां ने काट ली हाथ की नसें, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप ?

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है. बीते 22 तारीख को सचिन नाम का युवक अचानक लापता हो गया. सचिन के परिजनों ने थाने को सूचना दी। जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज की गई। सचिन की तलाश की जा रही थी, लेकिन सचिन का कुछ पता नहीं चल रहा था.

साड़ी के विवाद में हत्या: छठ के लिए नई साड़ी नहीं खरीदने पर भड़की पत्नी, तो नाराज पति ने मार दी गोली

सचिन के तीन दोस्त रवि, विवेक और सौरभ भी परिवार के साथ सचिन की तलाश में लगे हुए थे. वह थाने भी गया और पुलिस को झूठा बयान दिया. तीनों दोस्त भी रिश्तेदारों के साथ खड़े-खड़े झूठे घड़ियाली आंसू बहा रहे थे.

‘सुसाइड फॉरेस्ट’ की डरावनी कहानी: धरती पर मौजूद है एक ऐसा जंगल, जहां लोग कर लेते हैं आत्महत्या !

परिजनों ने पुलिस को बताया था कि आखिरी बार सचिन घर से यह कहकर गया था कि वह अपने दोस्तों से मिलने जा रहा है. मगर दोस्तों ने सचिन से मिलने की बात से इनकार किया. इस पर पुलिस को तीनों दोस्तों पर शक हुआ. जिसके बाद सर्विलांस के माध्यम से तीनों दोस्तों की कॉल डिटेल और लोकेशन खंगाली गई. बस फिर क्या था, सचिन के तीन दोस्त रवि, विवेक और सौरभ से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद उन्होंने बता दिया कि उन्होंने ही पेचकस घोंपकर सचिन की हत्या की थी. जिसमें उनका एक साथी भी था.

तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपियों ने सचिन की हत्या के बाद उसकी लाश को पास में पड़े हुए गोबर के उपले रखकर लाश को जला दिया था. लाश जलने तक इंतजार किया. जिसके बाद हड्डियां एकत्रित करके उन हड्डियों को एक गड्ढे में दबा दिया था. तीनों दोस्तों ने मृतक दोस्त की हड्डियां भी बरामद करवा दी हैं.

पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है. तीनों दोस्तों में शराब पीकर झगड़ा हुआ था. जानकारी के मुताबिक शराब पीकर दोस्तों में आपसी गाली गलौज हो गई थी. जिसका बदला लेने के लिए सचिन को योजनाबद्ध तरीके से मार दिया गया. इसके बाद दोस्तों ने उसकी लाश को दफन करके उसे तलाशने का झूठा नाटक भी किया. इस घटना से दोस्ती का रिश्ता शर्मसार हो गया है. सचिन के परिवार को भी यह जानकर बड़ा सदमा लगा है कि जिन दोस्तों पर सचिन जान छिड़कता था,उन्हीं दोस्तों ने उसकी जान ले ली.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button