
अनूपपुर: मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले में 5 सितंबर को अलग-अलग ढ़ग से शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने गुरू बिना ज्ञान नहीं की तर्ज पर शिक्षकों का वंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। लेकिन, वहीं जिले के पुष्पराजगढ़ एरिया से शिक्षक दिवस के मौके पर एक फूहड़ता भरा मामला सामने आया।
दरअसल, अनुपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूली छात्र-छात्राएं अश्लील भोजपुरी गाना बजाकर डांस कर रहे हैं।
यह वीडियो पूरे जिले में खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस वायरल वीडियो पर स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इस वीडियो को लेकर अब अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की है. स्कूल में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. SDM से कार्रवाई की मांग की है.
इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल भोग सिंह मौजूद रहे, लेकिन सब देखते रहे, किसी को मना नहीं किये, न डीजे वाले को कुछ बोले. छात्र- छात्रा शिक्षा की मंदिर में अश्लील गाने में झूमते रहे.
देखिए ये वीडियो
बता दें कि देश भर में 5 सितंबर को शिक्षक मनाया गया। टीचर्स डे को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। यह दिन शिष्य और गुरु के लिए खास माना गया है।