अनूपपुर। MP-CG टाइम्स की खबर का बड़ा असर हुआ है. MP-CG टाइम्स ने ‘गौतम’ और ‘तिवारी’ का सेक्स रैकेट कनेक्शन की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद बीजेपी ने गौतम और तिवारी पर बड़ी कार्रवाई की है. ‘गौतम’ और ‘तिवारी’ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कहा ये जा रहा है कि ये दोनों बीजेपी के नेता सेक्स रैकेट में फंसे थे, जिससे पार्टी ने कार्रवाई की है. पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
देखिए आदेश की कॉपी-
पार्टी ने क्या लिखा ?
मध्य प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से जारी निष्कासन पत्र में लिखा गया है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम और अनूपपुर नगर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी घोर अनुशासनहीनता और गरिमा के प्रतिकूल आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है. इसलिए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव परमार पवार की अनुमति से राजेश गौतम और आकाश तिवारी को तत्काल प्रभाव से पार्टी के समस्त दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री विवेक शर्मा ने यह निष्कासन आदेश जारी किया है.
आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं थीं लड़कियां और लड़के
दरअसल, शहडोल जिले में पुलिस ने बीते दिनों तीन स्पा सेंटरों में छापेमार कार्रवाई की थी, जहां से बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित दो स्पा सेंटर और बुढार थाना क्षेत्र के एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की.
30 से अधिक युवक- युवती गिरफ्तार
इस दौरान 30 से अधिक युवक- युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी आस पास के निवासी होने की ही आशंका है. लड़कियां नार्थ ईस्ट से लाई गई थीं. पुलिस जब स्पा सेंटर पहुंची और अंदर चेकिंग किया, तब कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले.
स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप
बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही वहां अफरा तफरी मच गई. कई तो भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाए. पुलिस के छापे से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया.
कहां-कहां पड़े पुलिस के छापे ?
बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. उनमें पांडव नगर रोड़ पर स्थित बिल्डिंग में संचालित सपा सेंटर, छाबड़ा सिटी मार्ट के ऊपर स्थित बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर और बुढार थाना क्षेत्र के अनुराग complex में संचालित यूनिक थाई स्पा सेंटर शामिल है.
कौन हैं अनूपपुर के तीन चेहरे जिनकी हो रही खूब चर्चा ?
बता दें कि पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें लिखा है कि कबीर महरा पिता स्व. सेमंटा महरा निवासी बकही चचाई अनूपपुर (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आकाश तिवारी पिता विष्णु तिवारी पुरानी बस्ती अनूपपुर (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है. राजेश गौतम उर्फ रजनीश तिवारी निवासी बस्ती रोड, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है.
अनूपपुर में MP-CG टाइम्स की खबर का असर ! रंगीन मिजाज BJP नेताओं की पार्टी से छुट्टी, खबर के बाद हटाए गए ‘गौतम’ और ‘तिवारी’, क्या शहडोल SEX रैकेट ले डूबा ? @BJP4India @spanuppur1 @INCShahdol @OfficeOfKNath @jitupatwari @shahdol_ @AAPRaniAgrawalhttps://t.co/034EmWNHfh
— MP-CG टाइम्स (@mpcgtimes) May 21, 2023
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS