Science College Is Being Shifted To Chowpatty After Long Dispute: रायपुर में साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास कांग्रेस सरकार के समय बनी चौपाटी को आमानाका ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट किया जा रहा है। रायपुर स्मार्ट सिटी ने चौपाटी का ठेका लेने वाली एजेंसी को मंगलवार रात तक दुकानें शिफ्ट करने का अल्टीमेटम दिया है।
इस पर वहां व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं का कहना है कि जहां चौपाटी शिफ्ट की जा रही है, वहां बिजली, पानी की सुविधा नहीं है। हमें मंगलवार तक का समय दिया गया है, अगर हम नहीं गए तो निगम वाले कह रहे हैं कि हमें जबरन शिफ्ट कर देंगे।
ठेका एजेंसी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
Science College Is Being Shifted To Chowpatty After Long Dispute: इस बीच रायपुर स्मार्ट सिटी ने चौपाटी का ठेका लेने वाली एजेंसी गुरु हरकिशन होटल एंड रिसॉर्ट का टेंडर भी निरस्त कर दिया था। इसके खिलाफ ठेका एजेंसी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों यानी नगर निगम और ठेका एजेंसी को मिलकर बीच का रास्ता निकालने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद दोनों पक्षों ने मिलकर तय किया कि यातायात, बच्चों की सुरक्षा, पढ़ाई के माहौल को ध्यान में रखते हुए साइंस कॉलेज को चौपाटी में शिफ्ट करना सबसे अच्छा फैसला है।
Science College Is Being Shifted To Chowpatty After Long Dispute: शिफ्टिंग के लिए आमानाका वेंडिंग जोन को चिन्हित किया गया। यहां वही सुविधाएं दी जाएं, जो साइंस कॉलेज में दी जाती हैं। इसी शर्त पर ठेका एजेंसी शिफ्टिंग के लिए राजी हुई है।
Science College Is Being Shifted To Chowpatty After Long Dispute: साइंस कॉलेज चौपाटी के विक्रेताओं ने कहा- शनिवार को नगर निगम के अधिकारी आए और सोमवार तक आमानाका ओवरब्रिज के नीचे दुकानें शिफ्ट करने का अल्टीमेटम दिया। हम 15-16 महीने से व्यापार कर रहे हैं।
हमने स्टाफ रखा है, हमारा अपना परिवार है। वेतन कहां से देंगे, घर कैसे चलाएंगे। ग्राहकों को भी यहां कोई दिक्कत नहीं है। जिस जगह हम शिफ्ट हो रहे हैं, वह पूरी तरह स्लम एरिया है। वहां हमेशा गुंडागर्दी होती है, क्या वहां परिवार आएंगे, क्या छात्र आएंगे?
क्या है विवाद
कांग्रेस सरकार में रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने साइंस कॉलेज चौपाटी का प्रस्ताव पास कराया था और वहां दुकानें आवंटित की गई थीं। उन्होंने कहा कि सड़क पर ठेले लगने से जीई रोड पर जाम लग रहा है। उस समय उनसे चुनाव हार चुके पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इसका विरोध किया था।
Science College Is Being Shifted To Chowpatty After Long Dispute: जब चौपाटी का निर्माण चल रहा था, तब पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अनिश्चितकालीन आंदोलन भी किया था। इस दौरान भाजपा के तमाम नेता चौपाटी के विरोध में उतर आए थे। यहां से दुकानें हटवाने के लिए वे हाईकोर्ट भी गए थे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS