जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

क्या अनूपपुर में गुंडों को सह दे रही खाकी ? बदन पर बरसती लाठियां, जुबान से निकलती कराह, गुर्गों ने बेदम पीटा, फिर उल्टा केस ठोका, कठघरे में निर्दयी सिस्टम ?

Sand Mafia Fight Video in Anuppur: तारीख 19 सितंबर। वक्त दोपहर। दिन गुरुवार। स्थान रेत ठेकेदार का अड्डा। 10-15 लोगों के हाथों में लाठियां हैं। किसी के हाथ में पाइप, तो किसी के हाथ में लोहे की रॉड। इन लठैतों के बीच में 2 निहत्थे बेबस हैं। कुछ लोग पकड़े हुए हैं, कुछ लोग पीट रहे हैं। 2 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ लाठियां बरस रही हैं। ये हम नहीं वायरल वीडियो कह रहा है, जिसमें सब साफ दिख रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

अनूपपुर में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल ? कोई मां को काट रहा, कोई पत्नी को काट रहा, आखिर खून के प्यासे क्यों बने कातिल ?

क्या है गुंडागर्दी और रेत अड्डे की कहानी ?

Sand Mafia Fight Video in Anuppur: दरअसल, कतन्नी नाम का शख्स 19 सितंबर को कोर्ट में पेशी में आया हुआ था।अनूपपुर न्यायालय में अपनी पेशी के बाद घर कोतमा लौट रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे पसला गांव के पास गुंडों के हत्थे चढ़ गया। रेत भंडारण वाले जगह पर कतन्नी और उसके साथ को पकड़कर 10-15 लोगों ने जमकर पीटा।

अनूपपुर में मां को कुल्हाड़ी से काट डाला: दोस्त बोले- औरत है क्या, घर में छुपा रहता है, कातिल का ठनका माथा, जानिए फिर क्यों कुल्हाड़ी किलर बना बेटा ?

पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप

Sand Mafia Fight Video in Anuppur: कतन्नी और उसके साथी का आरोप है कि पहले गुंडों ने उसे और उसके साथी को पीटा। पीटने का वीडियो बनाया। इसके बाद थाने में उसके खिलाफ उल्टा केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ काउंटर FIR भी दर्ज नहीं किया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों का ही साथ दिया।

सेक्स करने से मना करने पर पत्नी को मार डाला: पति ने हवस की भूख में कुल्हाड़ी से काटा, पढ़िए आधीरात बेडरूम की खूनी स्टोरी

किसने लिखाई FIR, क्या है FIR में ?

अपराध क्रमांक 0422/2024 में 19/09/2024 को फरियादी आशीष शुक्ला (28) ने FIR दर्ज कराई। FIR में लिखा है कि मैं मेसर्स एशोसिएट कामर्स लिमिटेड कंपनी में टोकन काटने का काम करता हूं। 19 सितंबर को दोपहर करीब 3.30 बजे बाइक पर 2 लोग आए। जबरदस्ती भंडण्डारण क्षेत्र मे घुंसने लगे तब मैं रोका।

अनूपपुर में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा: परिवार ने संजीवनी अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया, प्रबंधन नहीं सौंप रहा था शव

इस दौरान आरोपियों को बोला कि कहा घुंसे जा रहे हो। बाइक चलाने वाला व्यक्ति मेरे से बोलने लगा कि तुम मेरे को जानते नहीं हो। मैं कोतमा का रहने वाला इस्तियाक हूं। सब लोग मुझे कतन्नी के नाम से जानते हैं। पीछे बैठे हुए व्यक्ति का नाम मोहम्मद अनवर बताया।

इस दौरान आशीष शुक्ला बोला कि तुम जो भी हो यहां से बाहर चले जाओ। तब कतन्नी और उसके साथी मोहम्मद अनवर ने गालियां दी। जान से मारकर खत्म कर देने की धमकी दी। इस दौरान अजय यादव, रघुवर पटेल, रवि चौहान मौके पर थे। ये कहानी 19 सितंबर के दिन FIR की है।

अनूपपुर में 2 बाइक से 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने पकड़ा तो कहा, हमारा चालान काटिए हमें जल्दी जाना है, जानिए कौन हैं ये तस्कर

पहले पीटा गया, फिर केस दर्ज कराया

Sand Mafia Fight Video in Anuppur: बताया जा रहा है कि पीटने का वायरल वीडियो उसी दिन है, जिसमें 2 निहत्थों को 10-15 लोगों पीट रहे हैं। सभी के हाथों में लाठी-डंडे हैं। कहा ये जा रहा है कि पहले पिटाई की गई है। इसके बाद उल्टा मार खाने वालों के ही खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया।

अब विस्तार से समझिए क्या है पूरा बखेड़ा ?

Sand Mafia Fight Video in Anuppur: कहा जा रहा है कि पहले भी मारपीट हो चुकी है। कोतमा थाने में दोनों पक्षों ने कंप्रोमाइज की थी। इसके बाद कतन्नी को रेत ठेकेदारों के गुर्गों ने भंडारण केंद्र में बुलाकर पीटा। इसके बाद केस कर दिया। पुलिस ने मार खाने वाले के पक्ष में नहीं लिखा, जिसने पीटा उसके खिलाफ कुछ नहीं किया।

अनूपपुर के सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस लीक: लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत, आंखों में जलन से परेशान, मचा हड़कंप

एक चर्चा ये भी है ?

Sand Mafia Fight Video in Anuppur: एक कहानी ये भी है कि 2 रेत माफिया आमने सामने हैं, जो अदृष्य हैं। एक का काम छिन गया है और दूसरे का काम चल रहा है। बस इसी कहानी पर ये माफिया जंग चल रही है, जिसमें कभी कभी एक दूसरे के सहयोगियों में कूटम-कूट मची होती है। ये दोनों माफिया सामने नहीं आते। गुर्गे सातवें आसमान में रहते हैं। कहा जा रहा है कि गुर्गों की अलग ही एक सेना है, जिसमे लठैत सेना कहा जाता है।

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज़ किया है, लेकिन गुंडे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button