छत्तीसगढ़स्लाइडर

Income Tax Raid: आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के शराब और स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा

 

रायपुर। IT Raid in CG: बुधवार सुबह आयकर विभाग द्वारा शराब व स्टील कारोबारियों के रायपुर व रायगढ़ स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग द्वारा इस कार्रवाई में अभी इन कारोबारियों के ठिकानों के साथ ही उनके सीए से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई रायपुर, बिरगांव, खरसिया और रायगढ़ के ठिकानों पर जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर की यह कार्रवाई शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के ठिकानों पर भी मारी गई है। शराब कारोबारी के यहां दो वर्ष पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी के यहां छापा पड़ने के पीछे मुख्य कारण दिल्ली आबकारी नीति से भी जुड़ा है।

इसके साथ ही विभाग द्वारा एक स्टील कारोबारी की फैक्ट्री और एश्वर्या किंगडम स्थित घर पर भी कार्रवाई जारी है। आयकर की इस कार्रवाई में 50 से अधिक अफसरों की टीम मंगलवार से ही अलर्ट हो गई थी।

बुधवार सुबह ही इन्हें रवाना किया गया। आयकर की यह कार्रवाई रायगढ़, बिलासपुर व भिलाई में भी हुई है। आयकर की इस कार्रवाई मेंभारी मात्रा में टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है।दर्जन भर से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई

बताया जा रहा है कि शराब व्यावसायी व स्टील कारोबारी के कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े दर्जन भर से ज्यादा लोगों के यहां छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि उरला के लाविस्टा में स्टील व पावर पैक्ट्री कारोबारी सुनील अग्रवाल व रामदास अग्रवाल के यहां भी छापा मारा गया है। एश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और रायगढ़ में सीए अनिल अग्रवाल व खरसिया में मुकेश अग्रवाल व एक अन्य के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

Source link

Show More
Back to top button