Raipur Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai Met The Girl: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनकी एक नन्हीं दोस्त ने कुछ मांगा और CM ने भी देने का वादा कर दिया। CM साय ने कहा कि बच्ची ने बड़े प्यारे ही अंदाज में कह दिया कि CM अंकल मुझे भी हेलीकाप्टर में बैठना है। इस पर मुख्यमंत्री ने बच्ची को हेलीकॉप्टर में घुमाने का वादा भी किया। CM ने रोचक मुलाकात का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया।
Raipur Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai Met The Girl: दरअसल, ओडिशा प्रचार के बाद जब मुख्यमंत्री रायपुर पहुंचे। हेलीपैड पर उनके एक समर्थक की बच्ची से उन्होंने मुलाकात की। बच्ची को कौतूहल भरी निगाहों से हेलीकॉप्टर को देखता देखकर मुख्यमंत्री उसके पास गए और बातचीत की।
Raipur Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai Met The Girl: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के बारे में लिखा कि उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी। उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी।
नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात
Raipur Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai Met The Girl: मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात हो गई। सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देख कर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका।
तुतलाती जुबान से मिश्री जैसे शब्द
तुतलाती जुबान से उसके मुख से निकले मिश्री जैसे शब्दों ने तो जैसे दिन भर की थकान को ही परे धकेल दिया। हालांकि देर शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका, लेकिन बिटिया से इसका वादा जरूर किया है। बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं।
जामपाली के लोगों को जय जोहार
बच्ची से मुलाकात के पहले मुख्यमंत्री ने जनसभा की। ओडिशा के राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनता ने 24 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है। आगामी 4 जून को यहां भाजपा की सरकार बनेगी और विकास की दिशा में ओडिशा द्रुत गति से आगे बढ़ेगा।
BJD की सरकार ने सिर्फ गरीबों के छलने का काम किया
मुख्यमंत्री साय ने रायपुर लौटकर कहा- 5 दिन से हम ओडिशा में प्रचार कर रहे थे। अब तक 6 लोकसभा 13 विधानसभाओं में जनसभा कर चुके हैं। ओडिशा में प्रदेश की सरकार बदल रही है। जनता परिवर्तन चाह रही है। भाजपा पर जनता विश्वास कर रही है। 25 साल से BJD की सरकार ने सिर्फ गरीबों के छलने का काम किया है, इस बार ये नहीं चलेगा ओडिशा में कमल खिलेगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS