छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पूर्व विधायक के ससुर का नक्सलियों ने काटा गला: घर से उठा ले गए 5-6 हथियारबंद, कहा-समझाने पर नहीं माना इसलिए मार डाला

Naxalites slit throat of former MLA’s father-in-law: सोमवार देर रात छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर की गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने सोमवार देर रात घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने ली है। मामला चिंतागुफा थाने का है।

Naxalites slit throat of former MLA’s father-in-law: मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कलमू हिड़मा (65) है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेंटापाड़ का रहने वाला था। वह पेंटापाड़ गांव का ग्राम पटेल भी था। घटना के बाद पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कहा कि हिंसा से हिंसा ही बढ़ेगी।

करीब 5 से 6 नक्सली घर में घुसे

बताया जा रहा है कि करीब 5 से 6 हथियारबंद नक्सली घर में घुसे। पहले बुजुर्ग कलमू हिड़मा को उठाया, फिर घर से कुछ दूर ले गए। यहां नक्सलियों ने धारदार हथियार से कलमू हिड़मा का गला रेत दिया। घटना के बाद सभी नक्सली जंगल की ओर चले गए।

Naxalites slit throat of former MLA’s father-in-law: घटना के बाद परिजनों और इलाके के ग्रामीणों ने पुलिस और रिश्तेदार मनीष कुंजाम को सूचना दी। मंगलवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पर्चा जारी किया

हत्या के बाद कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों पर दबाव बनाकर जमीन हड़पने और अपने नाम से पट्टा बनवाने का आरोप लगाया है। नक्सली पर्चे में लिखा है कि उन्हें कई बार समझाइश दी गई, लेकिन वे नहीं माने तो उन्हें मौत की सजा देने की बात कही गई है।

Naxalites slit throat of former MLA’s father-in-law: इसके अलावा नक्सलियों ने पर्चे में धमकी भी दी है। उन्होंने लिखा है कि अगर कोई नक्सली संगठन के खिलाफ काम करेगा तो उसका अंत अच्छा नहीं होगा। पुलिस ने पर्चा बरामद कर लिया है।

पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कहा- हिंसा गलत

पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने नक्सलियों के इस कृत्य को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने ससुर को जानता हूं। वे बहुत सीधे और सरल व्यक्ति थे। जिन लोगों ने यह हत्या की है, उन्हें खुद सोचना चाहिए कि उन्होंने किसकी हत्या की है।

Naxalites slit throat of former MLA’s father-in-law: यही कारण है कि जनता उनके खिलाफ हो रही है। मनीष कुंजाम ने कहा कि आज लोगों को लगता है कि फोर्स के आने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इसका मतलब है कि जनता उनसे दूर हो रही है।

जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी

इस मामले में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सली बुजुर्ग को घर से उठाकर ले गए थे। उनकी बेरहमी से हत्या की गई है। मंगलवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button