Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

: स्टंप-माइक के जरिए पड़ा बॉल का 'दूसरा' नाम, सकलैन मुश्ताक ने किया खुलासा

News Desk / Wed, Mar 15, 2023


नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व स्पिन के जादूगर सकलैन मुश्ताक अपनी पीढ़ी के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे। सकलैन को ‘दूसरा’ बॉलिंग के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है। दरअसल, ‘दूसरा बॉल’ लेगसाइड से ऑफसाइड की ओर मुड़ती है। यह एक सामान्य ऑफ-ब्रेक जैसी दिखती है, लेकिन बैट की ओर स्पिन करने के बजाय दूसरी तरफ चली जाती है। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह से लेकर मुश्ताक के सहित कई स्पिनरों ने ‘दूसरा’ गेंदबाजी करने की कला में महारत हासिल की। गेंदबाज इस बॉल को विपरीत दिशा में घुमाता है, बल्लेबाज को भ्रमित करता है जो अक्सर यह सोचकर इसे खेलता है कि यह ऑफ-ब्रेक होगा, लेकिन ये दूसरी ओर घूमकर बल्लेबाज को चकमा दे देती है।

मोइन खान को श्रेय

मुश्ताक ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान ‘दूसरा’ बॉलिंग के नाम के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोइन खान को श्रेय दिया। मुश्ताक ने नादिर अली के पॉडकास्ट पर कहा- ‘दूसरा’ नाम देने का श्रेय मोइन खान को जाता है। जब मैं गेंदबाजी करता था तो वह विकेटकीपर होते थे। वह कहते थे कि ‘साकी जब भी मैं तुमसे पूछूंगा, तब तुम्हें दूसरा डालना होगा।’ स्टंप-माइक के पास आवाज सीधे कमेंट्री बॉक्स में जाती थी। वहां से कमेंटेटरों ने सोचा कि इस डिलीवरी को ‘दूसरा’ कहा जाता है। अब यह नाम अंग्रेजी शब्दकोश में भी है, जहां इसे परिषाभित किया गया है।

और पढ़िए – IND vs AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला ODI, बड़ी वजह आई सामने

छत पर अपने भाइयों के साथ खेलते हुए की थी दूसरा बॉलिंग

मुश्ताक ने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने छत पर अपने भाइयों के साथ खेलते हुए सबसे पहले ‘दूसरा’ बॉलिंग डाली थी। उन्होंने कहा- “मेरे घर के पास एक मैदान था, जहां इमरान खान खेला करते थे और उस मैदान के सामने अब्दुल खादिर खेलते। मैं तब छोटा था और इमरान खान के बारे में सुना था, तो वहीं अब्दुल खादिर को जादूगर के रूप में जाना जाता था। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे भी अपने एक अलग के साथ एक्शन होना चाहिए।

और पढ़िए – BAN vs ENG: ‘ये दर्द देता है…’, बांग्लादेश से करारी हार के बाद इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा- जब ​​मैंने गेंदबाजी शुरू की, तो मैं अपने भाइयों के साथ छत पर टेबल-टेनिस बॉल से खेलता था। मैं टेबल टेनिस बॉल से स्पिन की नई तकनीकों का अभ्यास करता। छत पर और एक दिन मैंने गेंद में एक बहुत ही अलग मोड़ देखा। वहां से मुझे एक विचार आया कि मैं गेंद को बाहर कैसे स्पिन कर सकता हूं।

फिर मैंने इसका अभ्यास शुरू किया टेनिस बॉल और बाद में क्रिकेट बॉल के साथ इसे शुरू कर दिया। दूसरा का अभ्यास करते समय मेरी उंगलियों पर कुछ चोटें भी आईं। मुश्ताक ने 1995 से 2004 के बीच पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 169 वनडे खेले। टेस्ट में उन्होंने 208 और वनडे में 288 विकेट चटकाए। वह ओडीआई में 250 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Source link

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन