MP BIG BREAKING: राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों का ट्रांसफर, हटाए गए अनूपपुर जिला पंचायत CEO, जानिए किसे मिली कमान ?
भोपाल: मध्यप्रदेश में 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिसमें IAS दिलीप कुमार कापसे को राज्य शिष्टाचार अधिकारी बनाया गया है. वहीं अनूपपुर जिला पंचायत CEO भी बदले गए हैं. अनूपपुर के CEO सोजान सिंह हटाये गए हैं, उन्हें अनूपपुर से नर्मदापुरम की कमान सौंपी गई है, उन्हें कुछ महीने पहले ही यहां की जिम्मेदारी हर्षल पंचोली की जगह दी गई थी.
वहीं IAS दिलीप कुमार कापसे को राज्य शिष्टाचार अधिकारी बनाया गया है. वहीं वे सामान्य प्रशासन विभाग के पदेन उप सचिव पर भी रहेंगे. कापसे कुछ ही दिन पहले विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पद से हटाए गए थे.
इधर GS दुबे को अपर कलेक्टर अशोक नगर बनाया गया है. त्रिभुवन नारायण सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निवाड़ी बनाया गया है. राजकुमार रोहतगी को अपर कलेक्टर श्योपुर का मिला प्रभार मिला है.
इसके अलावा प्रताप सिंह चौहान को अपर कलेक्टर टीकमगढ़ बनाया गया है. नम शिवाय अरज़रिया को छतरपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है. मनोज कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्योपुर बनाया गया.
इसके साथ ही अभय कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सोजान सिंह रावत को मुख्य कार्यपालन अधिकारी नर्मदापुरम पदस्त किया गया है.