MP में रफ्तार बनी ‘मौत’: बस ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, फिर बेकाबू बस पलटी, 3 लोगों की मौत
![MP में रफ्तार बनी ‘मौत’: बस ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, फिर बेकाबू बस पलटी, 3 लोगों की मौत MP में रफ्तार बनी ‘मौत’: बस ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, फिर बेकाबू बस पलटी, 3 लोगों की मौत](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/08/%E0%A4%95%E0%A4%9F%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C.jpg?fit=1200%2C675&ssl=1)
3 people died in MP Katni: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार बस बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है. जबकि बस पलटने से दो दर्जन यात्री घायल हो गये. हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक, घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया फाटक के पास की है, जहां राजश्री ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस बाइक सवारों टक्कर मारते हुए पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और बस में सवार यात्रियों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि सलैया फाटक निवासी चंद्रभान वासुदेव, निकेत वासुदेव और वीरेंद्र वासुदेव एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी राजश्री ट्रैवल्स की बस ने तीनों को कुचल दिया. बस की गति तेज होने के कारण बस भी अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.