जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में करप्शन का काला टीका ! सरकारी खजाने पर डिजिटल डाका, CEO ने गठित की जांच टीम, जानिए कहां डकार गए सचिव-सरपंच ?

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में शासकीय राशि का मनमानी तरीके से आहरण कर गबन करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। समनापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भाजीटोला के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर शासकीय राशि को मनमानी तरीके से आहरण कर बंदरबाट करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत की है।

Read More- Top 10 Beautiful Tourist Places in India: Kashmir, Rajasthan, Goa, Andaman and Nicobar Islands

MP Dindori Corruption in Gram Panchayat Bhajitola of Samanpur Janpad Panchayat: मामले को लेकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी सीपी साकेत ने जांच करने के लिए 2 सदस्यीय जांच टीम गठित की है। सीईओ ने जांच समिति को तीन दिवस के भीतर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कहा कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर भ्रस्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Chhattisgarh Best Tourist Places: छत्तीसगढ़ के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, रहने, खाने, घूमने औऱ ठहरने के डिटेल्स

इन्हें दी गई जांच करने की जिम्मेदारी

MP Dindori Corruption in Gram Panchayat Bhajitola of Samanpur Janpad Panchayat: ग्रामीणों द्वारा की गई भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत की जांच दो सदस्यीय समिति करेगी। जांच समिति में से उपयंत्री अरुण भगत्या और पंचायत समन्वयक अधिकारी सुंदर सिंह कंवर समनापुर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- MP में किसे मिला कौन सा मंत्रालय ? सिंधिया को संचार और शिवराज को कृषि मंत्रालय मिला, देखिए अन्य मंत्रियों की लिस्ट ?

ग्रामीणों ने लगाया मनमानी तरीके से राशि आहरण करने का आरोप

ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की पत्र में उल्लेख है कि सरपंच अनुसुईया बाई परतेती, सरपंच पति मोलेराम परतेती, उप सरपंच राममिलन ठाकुर, सचिव (पूर्व) प्रभा वाटिया, रोजगार सहायक घनश्याम राजपूत के द्वारा शासकीय राशि का गबन किया गया है। आरोप है कि ग्राम पंचायत भाजीटोला में अनेक प्रकार के अनियमितताएं की जा रही है,जिनकी जानकारी मांगने पर सरपंच सचिव के द्वारा नही दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

MP Dindori Corruption in Gram Panchayat Bhajitola of Samanpur Janpad Panchayat: बताया गया कि सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण कार्य, शिविर शहपुरा, 15 अगस्त 2023 गांव की सफाई, मजदूरी पेमेन्ट हेतु एक ही व्यक्ति के नाम पर 10,500 रू, 27,000 रु. 20,000 रु. 13,000 रू, 20,900 रू. 17,000 रू का भुगतान ग्राम पंचायत उपसरपंच राममिलन ठाकुर के नाम पर भुगतान किया है।

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?

बगैर टेंट लगाए भुगतान करने का आरोप

MP Dindori Corruption in Gram Panchayat Bhajitola of Samanpur Janpad Panchayat: आरोप है कि मजदूरी भुगतान गंगोत्री बाई 10,900 रू. 1100 रू किस कारण से बिल लगाकर भुगतान किया गया स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। गंगोत्री बाई के नाम पर टेंट लगाये जाने हेतु 13,000 रू का भुगतान किया गया है, जबकि गंगोत्री बाई के पास टेंट संबंधी कोई भी कार्य नहीं है ना ही उनके द्वारा टेंट लगाए जाने के लिए कोई कार्य किया जाता रहा है।

Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park

ठाकुर सिहं राजपूत को मुख्य मंत्री जनसेवा शिविर कार्यक्रम टेंट एवं क्रय की गई सामग्री के राशि भुगतान एवं महाकालेश्वर पूजा में की गई व्यवस्था की राशि भुगतान 25.500 रू किया गया है, जो कि ठाकुर सिहं के पास टेंट का कार्य नहीं है, लेकिन राशि गबन करने के नियत से उक्त राशि निकाला गया है। इसके साथ ही बसंतलाल ग्राम पंचायत भाजीटोला के नाम से मुख्य मंत्री कार्यकम डिण्डौरी भोजन व्यवस्था हेतु 21,500 रू का भुगतान किया गया है।

कुर्सी टेबल के नाम पर निकाली राशि

MP Dindori Corruption in Gram Panchayat Bhajitola of Samanpur Janpad Panchayat: ग्रामीणों ने बताया कि खनूजा फैशन हाऊस से ऑफिस फॉर्निचर हेतु 10,900 रू की राशि का भुगतान किया गया है, जबकि पंचायत भवन में कोई भी नई फॉर्निचर कुर्सी टेबल नही है।

Read More- Best Bank Loan in India 2024 Full Detail: Types of Bank Loans, Top Bank Loans in India

गुणवत्ता विहीन तरीके से कराया कार्य

ग्राम पंचायत भाजीटोला नवीन कार्य सीसी रोड हेतु 4,30,000 रू का पृथक-पृथक बिल लगाकर मटेरियल मुरूम, मटेरियल परिवाहन, हेतु राशि निकाले गये है,किन्तु सी०सी०रोड का निर्माण बहुत ही गुणवत्ताहीन किया गया और छोटे स्थान पर निर्माण कार्य किया गया जिसकी लागत अधिकतम 50,000 रू से 80,000 रू में होना था,किंतु जिमेदारों की मिलीभगत से आहरण कर गबन किया गया है।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन: CM विष्णुदेव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, रायपुर से सभी थानों के TI बालौद बाजार रवाना

ग्राम पंचायत भाजीटोला में नाली निर्माण कार्य कराये जाने हेतु 34,000 रू नर्मदा ट्रांसपोर्ट, 26,000 रू नर्मदा ट्रांसपोर्ट, 40,000 रू तिवारी मटेरियल, 60,000 रू तिवारी मटेरियल 26,000 रू सुशील तिवारी बिल्डिग मटेरियल के नाम पर भुगतान किया गया है, किन्तु उक्त नाली निर्माण पूरे ग्राम में कही भी नहीं कराये जाने का आरोप है ।

सचिव सरपंच पर गिर सकती है गाज

MP Dindori Corruption in Gram Panchayat Bhajitola of Samanpur Janpad Panchayat: समनापुर सीईओ सीपी साकेत ने कहा कि भाजीटोला पंचायत की शासकीय राशि का मनमानी तरीके से आहरण कर बंदरबाट करने की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत पर दो सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। जांच में जो भी अनियमितताएं होगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button