जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

‘प्यारी मां, मैं जा रहा हूं’: सुसाइड नोट लिखकर बेटे ने लगाई फांसी, परिजन बोले- हत्या हुई है

MP Bhopal- Electrician hanged himself with suicide note: मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के बैरसिया के बसई विद्युत सब स्टेशन में रविवार दोपहर एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसडीओपी सर्वप्रिया सिन्हा ने बताया कि संजय मेहर उर्फ ​​संजू ने ड्यूटी आने के बाद सब स्टेशन के अंदर पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। साथी कर्मचारियों ने शव को फंदे से लटकता देखा।

उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक संजय ने मां के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने लिखा- जब मैं ऊपर जाऊंगा तो आपकी बहुत याद आऊंगी, भगवान से कहूंगा कि अगले जन्म में भी मैं आपका बेटा बनूं। संजय ने यह भी लिखा कि खुशी-खुशी अपने आपको भगवान को समर्पित कर रहा हूं। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

सुसाइड नोट में लिखा- इतने दिनों के लिए ही आया था

संजय मेहर ने सुसाइड नोट में लिखा- मां, मेरी प्यारी मां। मैं जा रहा हूं। आपको ऊपर जाकर बहुत मिस करूंगा। भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी मुझे आपका बेटा बनाए। और हां, मेरे जाने के बाद आप रोना नहीं। नहीं तो मुझे भी रोना आएगा।

पुलिस टॉर्चर से कश्मीर के युवक का सुसाइड: महबूबा की बेटी परिवार से मिलीं, बोलीं- भगोड़ों की तरह जाना पड़ा

आप ये मत सोचना कि किसी लड़की की वजह से या किसी अन्य कारण से अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। मैं बस खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। बस इतने ही दिनों के लिए दुनिया में आया था। अब जा रहा हूं। आप सभी अच्छे से रहना और रोना तो बिल्कुल भी नहीं। मुझे अच्छा नहीं लगगेगा। मेरे मरने का कोई भी कारण नहीं है। इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं।

संजय ने सुसाइड नोट के पीछे 5 मोबाइल नंबर लिखे हैं और कहा है कि जिसे भी मिले वह इन नंबरों पर भेज दे।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button