पुष्पराजगढ़ BREAKING: युवा चेहरा हीरा सिंह श्याम को मिला BJP से टिकट, सुदामा, नरेंद्र सिंह का पत्ता कट, देखिए लिस्ट

पुष्पराजगढ़। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई है. जिसमें अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से युवा चेहरा हीरा सिंह श्याम को उम्मीदवार घोषित किया है. वर्तमान में जिला महामंत्री पद पर हीरा सिंह पदस्थ हैं. पूर्व विधायक सुदामा सिंह और पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र सिंह का पत्ता कट गया है. बीजेपी आलाकमान ने नए चेहरे पर भरोसा जताया है.
इनको मिला टिकट
सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से अदल सिंह कंसाना, गोहद से लाल सिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंड़ा वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नार से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह श्याम, बड़वारा से धीरेंद्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर को टिकट मिला है.
देखें सूची