अनूपपुर में 5 लाख की लूट की वारदात! घर में घुसे बेखौफ बदमाश और चाकू की नोक लूट ले गए जेवरात-कैश, पकड़ने में नाकाम पुलिस ने रखा 30 हजार इनाम
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में चाकू की नोक पर लूट की बड़ी वारदात हुई है. कोतमा इलाके में फिल्मी स्टाइल में बेखौफ बदमाश एक घर में घुसे और चाकू की नोक पर करीब 5 लाख रुपये की लूट ले गए. पीड़ित परिवार जहां पांच लाख रुपये की चोरी होने की बात कह रहा है, वहीं पुलिस ने एफआईआर में एक लाख रुपये की चोरी दिखाई है. अब पुलिस ने चोरों पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है.
दरअसल बसखली निवासी एहतेसाम अंसारी ने कोतमा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर से बाहर था. उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि तीन चोर बाइक पर सवार होकर घर के पास पहुंचे और चाकू की नोक पर घर में घुस गये. एक चोर घर के बाहर खड़ा था. फिर चोरों ने चाकू की नोक पर उनकी पत्नी और मां का मोबाइल फोन छीन लिया. सोने-चांदी के जेवरात लूटने के बाद चोर फरार हो गए.
पीड़ित के अनुसार घर की अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात एक नग सोने का हार, एक नग कान झुमका, दो नग सोने के कंगन, एक नग नथ वेदी, एक सोने का मंगल सूत्र, तीन नग सोने की अंगूठी, 5 जोड़ चांदी के पायल, एक नग चांदी का मेहंदी, चांदी के रिंग 5, चांदी की बिछिया 10, 2 नग सोने की नाक की फुलकी अज्ञात चोर ले गए.
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जीतेंद्र सिंह पवार का कहना है कि पीड़ित परिवार चोरी की सही जानकारी नहीं दे पा रहा है. चोरी की सही जानकारी मिलने के बाद आगे की जांच की जाएगी. जिसके आधार पर चोरी में मिली रकम का पता चलेगा. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. आरोपियों की सूचना देने या पकड़ने पर 30 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS