पुष्पराजगढ़ में किसानों को झुनझुना ! कृषि विभाग पर बिफरे EX- MLA सुदामा सिंह, कहा- नारायण दास गुप्ता बना कांग्रेस का स्टार प्रचारक, पढ़िए विधायक फुंदेलाल कनेक्शन
पूरन चंदेल, राजेन्द्रग्राम। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में इन दिनों किसानों को कृषि यंत्र बांटे जा रहे हैं, जिसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. 10 हजार के सामान प्रत्येक किसान को दिए जा रहे हैं, लेकिन ये सामान घटिया हैं. ऐसे में कहीं बहिष्कार तो कहीं विरोध हो रहा है. ऐसे में एक सियासी विरोध देखने को भी मिली. पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक कृषि विभाग पर बिफर पड़े. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को कांग्रेस का स्टार प्रचारक बता दिया.
दरअसल, बीते दिनों ग्राम पंचायत करौंदी में मध्य्प्रदेश शासन की योजना अनुसार किसानों को हस्त चलित कृषि यंत्र प्रति हितग्राही 10000 हजार के मान से देना था, जिसमें पुष्पराजगढ़ के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया था. न ही पत्रकारों को भी कोई सूचना दी गई थी. सिर्फ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को आमंत्रित किया गया था.
इस दौरान एनडी गुप्ता ने विधायक फुंदेलाल की जमकर गुणगान की. उन्होंने कहा कि माननीय विधायक जी के अथक प्रयास से ये कृषि यंत्र मिल पाए हैं. इन्होंने भोपाल जाकर इस योजना के लिए एड़ी चोटी एक की है, जिससे इन्ही के कर कमलों से 5 आदर्श पंचायतों में सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना है. गुप्ता ने 1 घंटे तक कांग्रेस और विधायक का गुण गान करते रहे.
ऐसे में पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम अधिकारी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुऐ कहा कि एनडी गुप्ता काग्रेस के स्टार प्रचारक हो चुके हैं. हमारी भाजपा की सरकार हमारी योजना हमें कार्यक्रमों में आप आमन्त्रित नहीं करते. आप कर्मचारी हो कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक हो.
सुदामा सिंह ने खूब खरी खोटी सुनकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि घटिया अनुपयोगी सामानों को आनन फानन में कुछ कृषकों को देकर तत्काल ग्राम करौंदी से निकल गए, जिससे ऐसा लगता है कि अब अधिकारियों को भी नेतागिरी की लत लग गई है.