छत्तीसगढ़

विधायक गुलाब कमरो की नेक पहल: MLA और कलेक्टर ने लोगों को किया लाभवन्तित, बांटे वन अधिकार पत्रक, ट्राई साइकिल और बीज किट

श्रीकांत जायसवाल, कोरिया। सविप्रा उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो, कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अनुभाग केल्हारी में व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक पुर्नसमीक्षा सह कलेक्टर जन चौपाल में हितग्राहियों को सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र (जाति), वन अधिकार पत्रक, ट्राई साइकिल, बीज किट सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभवन्तित किया.

बता दें कि कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ रही. इस दौरान लोगों ने विधायक के कामकाजों की जमकर सराहना की. विधायक के किए गए कार्यों को लेकर एक अलग ही खुशी देखने को मिली. लोगों ने विधायक के कार्यों की सराहना की.

जन चौपाल में हितग्राहियों को सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र (जाति),वन अधिकार पत्रक,ट्रायसाइकिल,बीज किट सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभवन्तित किया.

इस अवसर पर कोरिया जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत मनेद्गगढ के अध्यक्ष एवं उपध्याक्ष जनपद पंचायत क्षेत्र के सदस्य उपस्थित रहे. जनप्रतिनिधिगण,जिला प्रशासन टीम और ग्रामीणजन रहे मौजूद.

 

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button