: पुष्पराजगढ़ में माउली सरकार फुटबॉल प्रतियोगिता: पहले दिन दोनिया को भेजरी ने और जरही में लपटी को हराया, जानिए फुटबॉल के महाकुंभ में कितना है इनाम ?
MP CG Times / Mon, Oct 14, 2024
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में जगतगुरु माउली सरकार फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट में कई राज्यों की टीम और क्षेत्रीय टीम हिस्सा लेंनी। साथ ही अन्य राज्य से जैसे उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और ओडिशा की टीम हिस्सा लेंगी।
इस दौरान मुख्यरूप से ग्राम पंचायत के सरपंच चैन सिंह धुर्वे, टूर्नामेंट के संरक्षक हीरा सिंह श्याम और ग्राम पंचायत ताली सरपंच चंद्रभान सिंह, दोनिया पंचायत के सरपंच पति लालता सिंह, बसही सरपंच पप्पू सिंह एवं अन्य पंचायत के पंच सरपंच और गांव के वरिष्ठ नागरिक और सभी आयोजक टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
यह आयोजन नर्मदाचल वीर शिवा जी युवा संगठन पुष्पराजगढ व जगतगुरु माउली सरकार पब्लिक फाउंडेशन के सम्मलित सहयोग से किया जा रहा है, जिसका समापन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इसमें लड़कियों की टीम भी हिस्सा लेंगी।
रविवार को दोनिया और भेजरी के बीच मे मैच खेला गया, जिसमें प्लांटी सूट के माध्यम से भेजरी टीम जीत गई। वहीं दूसरा मैच लपटी और जरही के बीच हुआ। इस दौरान जरही टीम 1-0 से मैच जीती।
बाबूराम सिंह श्याम की धर्मपत्नी ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
बता दें कि मुख्य रूप से टूर्नामेंट के संस्थापक सदस्य और नर्मदांचल वीर शिवाजी युवा संगठन के सक्रिय सदस्य बाबूराम सिंह श्याम जिनका कुछ माह पहले निधन हो गया था, उनकी स्मृति में टूर्नामेंट का शुभारंभ उनकी धर्म पत्नी लालली बाई श्याम ने किया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
यह आयोजन नर्मदाचल वीर शिवा जी युवा संगठन पुष्पराजगढ व जगतगुरु माउली सरकार पब्लिक फाउंडेशन के सम्मलित सहयोग से किया जा रहा है, जिसका समापन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इसमें लड़कियों की टीम भी हिस्सा लेंगी।
रविवार को दोनिया और भेजरी के बीच मे मैच खेला गया, जिसमें प्लांटी सूट के माध्यम से भेजरी टीम जीत गई। वहीं दूसरा मैच लपटी और जरही के बीच हुआ। इस दौरान जरही टीम 1-0 से मैच जीती।
बाबूराम सिंह श्याम की धर्मपत्नी ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
बता दें कि मुख्य रूप से टूर्नामेंट के संस्थापक सदस्य और नर्मदांचल वीर शिवाजी युवा संगठन के सक्रिय सदस्य बाबूराम सिंह श्याम जिनका कुछ माह पहले निधन हो गया था, उनकी स्मृति में टूर्नामेंट का शुभारंभ उनकी धर्म पत्नी लालली बाई श्याम ने किया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन