जुर्मदेश - विदेशस्लाइडर

LOVE के लहू से सने 4 हाथ: पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या, फिर पुलिस स्टेशन में बोली प्रेमिका, साहब मैंने उसे मार दिया

Married lover killed married lover in Muzaffarpur of Bihar: बिहार में एक शादीशुदा प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी की हत्या कर दी, फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया. हत्या और सरेंडर की यह घटना मुजफ्फरपुर जिले की है. जिले के करजा थाना क्षेत्र से एक अजीब प्रेम कहानी का मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी, फिर खुद पुलिस के सामने आकर बोली कि साहब हमने इसे मार डाला है.

LOVE फेयर के शक में हैवानियत: विधवा महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मां से लिपट रोता रहा मासूम, बेरहमों ने बाल काटे और फिर..

मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव का है, जहां तीन बच्चों की मां का गांव के ही प्रमोद कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक भी शादीशुदा था. आरोपी महिला ने थाने में बताया कि प्रमोद उसे परेशान करता था, जिसके चलते उसने उसे बांधकर पीट-पीटकर मार डाला.

कातिल बीवी का खौफनाक LOVE: शिक्षक के बाहों पर लुटाती थी इश्क, बेटी से भी हैवानियत, फिर हथियार से पति का काट दिया गला…

साथ ही उसके शव को दफनाने का भी प्रयास किया गया. शव को दबा हुआ देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को खोदकर बाहर निकाला गया. इस मामले में महिला के अलावा उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है.

हत्या की इस घटना के बाद इलाके में चर्चा है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को प्रमोद के साथ देख लिया था, जिसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रमोद पर छेड़खानी का आरोप लगाया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

उसके शव को दफनाने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस फिलहाल पति की भूमिका की पुष्टि नहीं कर रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला के अलावा उसके ससुर को उसके घर से हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

मामले को लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि एक युवक की हत्या कर उसे दफनाने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले को लेकर कथित प्रेमिका महिला से पूछताछ जारी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button