छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

53 की उम्र में खूनी इश्क और कत्ल: सब-इंस्पेक्टर ने बिताए हसीन पल, फिर प्यार को दी खौफनाक मौत, पढ़िए महबूब, महबूबा और वारदात

Mandi sub-inspector killed his lover in Balod Of Chhattisgarh: शादीशुदा मंडी सब-इंस्पेक्टर ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है। प्रेमिका के इलाज पर अधिक पैसा खर्च होने के कारण सब-इंस्पेक्टर ने प्रेमालीला समाप्त कर दिया। जिसके चलते दोनों के बीच विवाद होता रहता था। हालांकि पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुष्पराजगढ़ में पति, पत्नी और सनकी आशिक ! शादी के बाद युवती की फोटो वायरल, जान से मारने की धमकी, शिकायत पर थानेदार ने नहीं की कार्रवाई, SP साहब अब पीड़िता दे रही आत्महत्या की चेतावनी

बता दें कि पूरा मामला बालोद जिले के पांडेय पारा का है. इधर, दो वर्ष पूर्व आरोपित मंडी उपनिरीक्षक गंगाधर टंडन उम्र 53 वर्ष बालोद में तैनात था, जिसे अपने कार्यालय में तैनात 45 वर्षीय सीमा धूर्गल से प्रेम हो गया. जो विधवा थी। दोनों के बीच बातचीत लगातार बढ़ने लगी। इसके बाद प्यार इतना गहरा हो गया कि वे लिव इन में रहने लगे।

अनूपपुर में कत्ल के दफन राज ! आदिवासी लड़के की हत्या, कातिलों ने रेत में गाड़ दी लाश, कंकाल से मिलेंगे हत्यारों के सुराग

वहीं कई दिन साथ रहने के बाद मंडी उपनिरीक्षक का तबादला कवर्धा कर दिया गया, लेकिन वह नहीं गए. इसी बीच बाजार उपनिरीक्षक को कोई बीमारी हो गई, जिसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा था। जिसके चलते दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

राजेंद्रग्राम कोर्ट का बड़ा फैसला: गले में फंदा लगाकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति को मिली उम्रकैद की सजा

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में बाजार उपनिरीक्षक ने प्रेमिका को डंडे से इतना पीटा कि प्रेमिका की मौत हो गई। मामले को दबाने के लिए आरोपियों ने फर्श पर पड़े खून को भी साफ किया.

प्यार की ये कैसी चाहत ? शहडोल में शादीशुदा GF के लिए कातिल बना BF, गर्लफ्रेंड के पति की चढ़ा दी बलि, जानिए फिर कैसे पकड़े गए 3 हत्यारे ?

हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पंचनामा के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस ने मामले में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button