जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

स्टंट करते समय पेड़ से टकराई बाइक, जिंदा जला छात्र: टैंक फटने से पेट्रोल से भीग गया; दोस्तों के साथ घूमने निकला था

Jabalpur student burnt alive with bike:मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में 18 साल का छात्र बाइक समेत जिंदा जल गया। रविवार सुबह छात्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर स्टंट और रेसिंग कर रहा था। छात्र की बाइक पेड़ में जा घुसी। पेट्रोल टंकी फटने से बाइक में आग लग गई। घटना बरगी नगर चौकी के वीआईपी सर्किट के पास की है।

यश तनवेश शहर के मदन महल इलाके के अमनपुर का रहने वाला था। पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। आज रविवार की छुट्टी पर सुबह 7 बजे वह अपने दोस्त आयुष विश्वकर्मा और बुआ के बेटे नवजोत विनोदिया के साथ बरगी गया था। उसके दोनों दोस्त भी उसकी कॉलोनी के ही रहने वाले हैं।

तीनों अलग-अलग बाइक से बरगी से लौट रहे थे। नवजोत ने कहा, ‘हम तीनों अलग-अलग बाइक पर थे। यश के पास पल्सर-220 थी. आयुष और मैं आगे आये. हमने पीछे मुड़कर देखा तो यश नजर नहीं आया। हमने अपनी बाइक मोड़ ली। देखा तो जंगल में बाइक जल रही थी, पास ही यश का शव पड़ा था।

गड्ढे से बाइक असंतुलित हो गई

घटना के प्रत्यक्षदर्शी पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक तेज रफ्तार में थी. गड्ढे में पहिया पड़ने से बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। पेट्रोल टैंक फटने से आग लग गई. छात्र का पैर भी पेट्रोल से जला दिया गया। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन बेहोश होने के कारण ज्यादा दूर तक नहीं जा सका। महेंद्र के मुताबिक, उन्होंने छात्र को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन आग की लपटें भड़क चुकी थीं।

डर के मारे दोस्त मौके से भाग गया

घटना के बाद आयुष डर के कारण मौके से भाग गया। नवजोत ने बरगी नगर पुलिस चौकी को सूचना दी। तीनों ने सुरक्षा के लिए हाथ-पैर पर बेल्ट बांध रखी थी। हेलमेट भी पहने हुए थे. नवजोत ने बताया कि वह बाइक से कई राज्यों की यात्रा कर चुका है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button