शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. ट्रेन हादसे (train accident in anuppur) में एक लोको पायलट की मौत (loco pilot death in anuppur) हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक चचाई प्लांट (Chachai Plant Train) की ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. इलाके में सनसनी फैल गई है. मालगाड़ी इंजन (freight train engine) पर चढ़ गई है, जिससे लोको पायलट की मौके पर मौत हो गई. रेलवे प्रबंधन (railway management) में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, अमरकंटक ताप विद्युत गृह (Amarkantak Thermal Power Station) में लगी लोको पायलट ट्रेन आज सुबह हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार ये प्लांट का कोयला लाने ले जाने का काम किया जाता है.
आज सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास जब ये ट्रेन कोयला लेकर प्लांट पहुंच रही थी, तभी मेन गेट के पास ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी का ब्रेक लगाया, तो इंजन के पीछे का हिस्सा इंजन के ऊपर चढ़ गया.
इस हादसे में लोको पायलट एनयू हक (Loco Pilot NU) उम्र 65 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है. वहीं तस्वीरों में देख कर नजर आ रहा है की बैगन का अगला पहिया का टूट जाने के चलते यह हादसा घटित हुआ है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर के द्वारा जैसे ही ब्रेक लगाया गया, तो इंजन का ब्रेक तो लगा, लेकिन बैगन का ब्रेक नहीं लग सका, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. मामले की जांच जारी है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001