ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशवीडियोस्लाइडर

MP में महापौर ने पिया गंदे नाले का पानी ! देखते रह गए मंत्री जी, जानिए क्या है खंडारी नाले का पूरा मामला ?

Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Singh Drank Drain Water: MP के जबलपुर में ग्वारीघाट और तिलवारा घाट के ठीक बीच नर्मदा नदी में एक बहुत बड़ा गंदा नाला मिलता है। इसे खंडारी नाला के नाम से जाना जाता है। इस नाले के जरिए आधे शहर का गंदा पानी लगातार नर्मदा नदी में मिल रहा था। इसे लेकर कई आंदोलन भी हुए।

MP के हजारेश्वर महादेव की कहानी: भोलेनाथ के 55 मुख और 1108 शिवलिंग, जानिए क्या है Gwalior के Unique Shivling की Story ?

Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Singh Drank Drain Water: नर्मदा भक्तों ने मांग उठाई कि नर्मदा नदी में गंदा पानी मिलने से रोका जाए। हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई, जिसमें यह भी कहा गया कि नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे पानी को नदी में मिलने से पहले उसका उपचार किया जाना चाहिए।

MP में महिलाओं ने लूट लिया बाजार: बुंदेलखंड की 184 साल पुरानी अनोखी परंपरा, जानिए क्या है Sagar Unique Tradition ?

Jabalpur mayor drank drain water

क्या है पूरा मामला ?

Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Singh Drank Drain Water: हाल ही में नगर निगम ने नाले के गंदे पानी को साफ करने के लिए एसटीपी प्लांट लगाया है। इस प्लांट में नाले के गंदे पानी को साफ किया जा रहा है और साफ करने के बाद ही इसे नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।

MP में खोले गए बरगी डैम के 7 गेट: 10 लाख लीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से निकला पानी, नर्मदा नदी किनारे अलर्ट

Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Singh Drank Drain Water: इस प्लांट का उद्घाटन करने के लिए सोमवार को मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर पहुंचे। उनके साथ जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह भी मौजूद थे।

Electric Vehicles Subsidy: इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए सरकार ने कितने सौ करोड़ बढ़ाए EMPS ?

Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Singh Drank Drain Water: कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि जबलपुर में गंदे नालों को नर्मदा नदी में मिलने से रोक दिया गया है, अब केवल इसका साफ पानी ही नर्मदा नदी में जाएगा, लेकिन वे पूरे प्रदेश में प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी शहर का गंदा पानी नर्मदा नदी में न मिले।

MP में इस मंत्री से भाजपा महामंत्री के नाम पर मांगे 5 लाख: कहा- उपचुनाव में लोगों की व्यवस्था करनी है, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेयर ने नाले का पानी पिया

Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Singh Drank Drain Water: जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने गंदे नाले का पानी पीकर प्रदर्शन किया। दरअसल, गंदे नाले का पानी एसटीपी प्लांट में जा रहा है और प्लांट में इसे फिल्टर किया जा रहा है।

जिंदगी नर्क बन गई, जीना मंजूर नहीं: MP में महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी, परिजन बोले- पति ने दिया जहर

Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Singh Drank Drain Water: मेयर का दावा है कि फिल्टर किया जा रहा नाले का पानी इतना साफ है कि इसे पिया जा सकता है और उन्होंने इस पानी को पीकर प्रदर्शन भी किया। इस बड़े नाले से बड़े पैमाने पर गंदा पानी नर्मदा नदी में मिल रहा था.

क्या MP में बनेगा 56वां जिला ? जुन्नारदेव को जिला बनाने की उठी मांग, जानिए किस जिले के हो सकते हैं टुकड़े ?

Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Singh Drank Drain Water: यह दावा पूरी तरह सही नहीं है कि एक नाले का गंदा पानी साफ करने के बाद जबलपुर में कोई दूसरा गंदा नाला नर्मदा नदी में नहीं मिल रहा है। अभी भी कई छोटे नाले और नालियां हैं, जिनसे होकर गंदा पानी नर्मदा नदी में पहुंचता है। नगर निगम का कहना है कि इन्हें भी साफ करने का प्रयास किया जा रहा है।

Jabalpur mayor drank drain water

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button