: Indian Idol 13 : इस प्रतियोगी को मिले सबसे कम वोट, शो में खत्‍म हुआ सफर
News Desk / Mon, Nov 28, 2022
रुपम भरनारिया का सफर खत्म
शो में मौजूद सभी 12 कंटेस्टेंट ने दमदार परफॉरमेंस दी। सभी ने शो के जजों हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को अपना आवाज से हैरान कर दिया। शो में आए गेस्ट सुभाष घई ने भी उनकी आवाज की खूब तारीफ की। लेकिन 12 कंटेस्टेंट में से एक रुपम भरनारिया का सफर कल इस शो से खत्म हो गया। रुपम को सबसे कम वोट मिलने के कारण शो छोड़कर जाना पड़ा।
शो को मिले 11 टॉप कंटेस्टेंट
बीते एपिसोड में अनुष्का पात्रा, रुपम भरनारिया और चिराग कोतवाल बॉटम 3 में शामिल थे। लेकिन रुपम को सबसे कम वोट मिले। इस कारण उन्हें शो से घर जाना पड़ा। अब इस शो में कुल 11 कंटेस्टेंट रह गए हैं। इनमें नवदीव वडाली, शिवम सिंह, ऋषि सिंह, विनीत सिंह, चिराग कोतवाल, सेंजुती दास, अनुप्का पात्रा, देवोष्मिता रॉय, काप्या लिमये, सोनाक्षी और बिदिप्ता चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं।
सुभाष घई ने सुनाए किस्से
इंडियन आइडल 13 के सेट पर आए निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने जजों और कंटेस्टेंट के साथ अपनी फिल्मों से जुड़े कई इंटेस्टिंग किस्से बताए। साथ ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उनकी प्रोडक्शन हाउस मुक्ता का नाम उनकी पत्नी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने के अनुभवों को भी शेयर किया।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन