: Gold Silver Price Today: क्या आज सोने की कीमत में आई गिरावट, या घटी चांदी की चमक, जानिए ताजा भाव
MP CG Times / Wed, Mar 29, 2023
Gold Silver Price Today: क्या आप भी सोना-चांदी खरीदने (sona chandi taja Bhav) का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के रहस्य में बदलाव (Gold Silver Price Today) आया है। अगर बुधवार (29 मार्च) की बात करें (sona chandi taja Bhav) तो सोने की कीमत में 150 रुपये की गिरावट आई है। जबकि चांदी की रेटिंग स्थिर है।
BIG BREAKING: जल्द संसद में नजर आएंगे राहुल गांधी ? जानिए किसने किया ये बड़ा दावा, पढ़िए पूरी खबरSona Chandi Taja Bav
एक सर्राफा कारोबारी के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में दिख रहे बदलाव की बड़ी वजह सेंसेक्स और शेयर बाजार में उठापटक है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। MP में नाबालिग बेटी का कत्ल: पत्थर से कुचलकर सुला दी मौत की नींद, रेलवे ट्रैक के पास लहूलुहान मिली लाशGold Silver Price Today Latest News
इसके साथ ही आज 22 कैरेट सोने की कीमत 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। जबकि कल तक इसकी कीमत 55,350 रुपए थी। वहीं, स्थानीय बाजार में 18 कैरेट सोने की कीमत 47,300 रुपये के वाजिब रेट पर चल रही है। दोस्त ने किया दोस्त का कत्ल: शराब पीने के दौरान विवाद हुआ तो डंडे से पीटकर मार डाला, फिर सड़क पर फेंक आया शव चांदी की कीमत स्थिर चांदी की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। चांदी आज भी कल की (Gold Silver Price Today Latest News) तरह 70,500 रुपये प्रति किलो के उचित भाव पर बिक रही है. हालांकि, परसों (27 मार्च) तक सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी 71 हजार रुपए पर चल रही थी। [caption id="attachment_28114" align="alignnone" width="700"]
Gold And Silver Price Today[/caption]विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन