छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

मोहन के स्वागत में बुलडोजर से बरसे गुलाब: गफ्फू मेमन ने सांसद अग्रवाल पर बरसाए 3 क्विंटल फूल, नेताजी को बूंदियों से तौला गया, देखिए VIDEO

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में ध्वजारोहण के बाद पूर्व मंत्री और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत हुआ। पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने बृजमोहन अग्रवाल पर बुलडोजर से गुलाब की पंखुड़ियां बरसवाए। बताया जा रहा है कि करीब 3 क्विंटल फूल बरसाए गए हैं।

Gariaband Brijmohan Agarwal Gaffu Memon full welcome: पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने सांसद अग्रवाल को बूंदियों से तौलवाया। इस दौरान उमड़ी भीड़ देखने लायक थी। तिरंगा चौक पहुंचते ही पालिका अध्यक्ष के घर तक लगभग 200 मीटर मेमन के नेतृत्व में समर्थको ने ऐतिहासिक स्वागत किया।

स्वागत में लगे थे 12 बुलडोजर

Gariaband Brijmohan Agarwal Gaffu Memon full welcome:  पहली बार स्वागत का ऐसा नजारा देखने को मिला। सड़क के दोनों छोर कुछ-कुछ दूरियों में 12 बुलडोजर लगाए गए थे। जहां से 3 क्विंटल फूल बरसाए गए। आगे पारंपरिक नर्तकों का 5 दल चल रहा था।

स्वागत का नजारा देख कर हर कोई अचंभित

Gariaband Brijmohan Agarwal Gaffu Memon full welcome:  पालिका अध्यक्ष के घर पहुंचते ही प्रांगण में सांसद बृजमोहन को उनके वजन के बराबर बूंदियों से तौला गया। स्वागत का यह नजारा देख कर हर कोई अचंभित हो रहा था।

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button