पुष्पराजगढ़ में लाखों की गांजा तस्करी: नशे के 2 सौदागर पिकअप से कर रहे थे तस्करी, 25 लाख का मशरुका जब्त, जानिए कौन हैं शातिर ?
2 smugglers arrested with 25 lakh ganja in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार (2 ganja smugglers arrested in Anuppur) किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक करनपठार थाना (Karanpathar police station) अंतर्गत टेड़ी तिराहे पर अवैध गांजा की तस्करी करते तस्करों को दबोचा गया है.
2 ganja smugglers arrested in Anuppur
Karanpathar police ने पिकअप वाहन को पकड़कर 1 क्विंटल 24 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने टेढ़ी तिराहे पर पिकअप वाहन पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 L 6731 को रोककर दो आरोपियों सुरेश राजवाड़े और ईश्वर राजवाड़े को पकड़ा.
अनूपपुर में 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के हैं. दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की. साथ ही पिकअप की तलाशी ली. इस दौरान दौरान बीच में दबा हुआ 1 क्विंटल 24 किलो 500 ग्राम गांजा मिला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन और गांजा जब्त कर लिया, जिसकी वाहन समेत कुल कीमत 24 लाख 94 हजार रुपये आंकी गई है.
छत्तीसगढ़ के गांजा तस्कर पुष्पराजगढ़ में गिरफ्तार
बता दें कि गांजा तस्कर ओडिशा से बड़ी मात्रा में अनूपपुर जिले में गांजे की तस्करी करते हैं, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के गांजा तस्करों को अनूपपुर के करन पठार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS