मुरैना। मध्यप्रदेश में मुरैना जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. एक पक्ष ने बदला लेने दूसरे पक्ष पर जमकर गोलियां बरसाई हैं. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई. एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. घटना सिहोनिया थाना इलाके के लेपा गांव का है.
दरअसल मुरैना के सिहौनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में जमीन विवाद में दो गुट (रंजीत तोमर व राधे तोमर) में खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट के दौरान दोनों गुटों के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और बंदूक से फायरिंग कर दी. फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिंघौनिया सहित आसपास के थानों से पुलिस बल लेपा गांव भेजा गया. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है.
सभी मृतक रंजीत तैमूर पक्ष के हैं. विवाद में मरने वालों में रंजीत के परिवार के सदस्य गजेंद्र तोमर, उनके बेटे संजू तोमर और फंडी तोमर की मौत होना बताया जा रहा है. साथ ही फंडी और संजू की पत्नियों की हालत नाजुक बनी हुई है. साथ में तीन घायल में वीरेंद्र तोमर, विनय तोमर और विनय की पत्नी हैं.
बताया जाता है कि राधे पक्ष का परिवार 2014 के बाद गांव छोड़कर चला गया था. लेकिन वह कुछ दिन पहले ही गांव आया था. बताया जाता है कि यह परिवार किसी पुराने विवाद का बदला लेने के लिए गांव आया था. आज तक रणनीति बनाता रहा और शुक्रवार सुबह रंजीत के परिवार पर हमला कर दिया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS